गिरफ्तार अपराधी पर था बीस हजार का इनाम, एक दशक से चल रहा था फरार
टॉप टेन में शामिल अपराधी को पुलिस ने बड़ैल चौक के पास से किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अपराधी का रहा है पुराना अपराधिक इतिहास
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
पिछले एक दशक से फरार चल रहे नवादा जिला के टॉप टेन में शामिल इनामी अपराधी को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सड़क लूट जैसे घटना को अंजाम देने वाले जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के रामे गांव निवासी बिरजु प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार उर्फ रॉबर्ट को नेमदारगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नवादा-हिसुआ पथ पर महेन्द्र चौक बड़ैल के पास से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित था। इस संबंध में मंगलवार को एसपी अम्बरीष राहुल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 12 अक्टूबर 2014 की देर शाम एनएच-20 पर उस वक्त अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव मोड़ के पास तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने एक शख्स से बाइक, मोबाइल, एटीएम के साथ कुछ रूपये लूट लिया था।

घटना के बाद वादी द्वारा अकबरपुर थाना कांड संख्या-286/14 दर्ज कराया गया था। दर्ज कांड के अनुसंधान में इस घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त जमुई जिला अन्तर्गत सिकन्दरा थाना क्षेत्र के सिकन्दरा ग्रामीण स्व सुनिल चौधरी के पुत्र रामरतन चौधरी को पकरीबरावां थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया,

जिसके स्वीकारोक्ति बयान में अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त अकबरपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर ग्रामीण प्रभु प्रसाद यादव के पुत्र विकास कुमार, अषाढ़ी ग्रामीण विजय सिंह के पुत्र चिन्टू कुमार की गिरफ्तारी वर्ष 2014 में की जा चुकी है।

वहीं हिसुआ थाना क्षेत्र के सकरा ग्रामीण अवधेश सिंह के पुत्र पप्पू सिंह उर्फ पगला उर्फ जवाहर ने पुलिस के डर से स्वयं को गोली मार लिया था, जिसका इलाज के क्रम में मौत हो गयी।

शेष अप्राथमिक अभियुक्त जमुई जिले के रूपावेल थाना क्षेत्र के खैरा ग्रामीण स्व वशिष्ठ रविदास के पुत्र उमेश रविदास तथा दीपू कुमार उर्फ रॉबर्ट गिरफ्तारी के डर से विगत 10 साल से फरार चल रहा था।

फरार रहने के स्थिति में न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की जब्ती की कार्रवाई के आलोक में दोनो अभियुक्तों के घर की कुर्की की कार्रवाई माह जनवरी में की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि फरार चल रहे दीपू को सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर नेमदारगंज

थाना द्वारा महेन्द्र चौक बड़ैल के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दीपू ने बताया कि हमलोगों के द्वारा एक गिरोह बनाकर चलते-फिरते राहगीरों के साथ हथियार के बल पर लुटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता था।

उक्त अभियुक्त के खिलाफ हिसुआ थाना में हत्या एवं जिले के कई थानों में लूटपाट के कांड दर्ज है, इससे सघन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।


