नवादा नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर निवासी चंदन के रुप में हुई पहचान, परिजनों में मचा कोहराम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
पूर्व मध्य रेल स्थित किऊल-गया रेलखंड पर नवादा स्टेशन के दो नम्बर रेलवे गुमटी के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत सोमवार की सुबह हो गई। इस घटना को लेकर दोपहर तक रेल पुलिस शव की पहचान में जुटी रही।

नवादा रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए रखा गया था, इसी दौरान मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मुहल्ला निवासी चंदन कुमार के रुप में किया गया है।

जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक की मौत के पीछे कारणों का खुलकर पता नहीं चल रही है। मीडिया में खबर चल रही है कि मेमू ट्रेन से पैर फिसलने के कारण हुई है, जबकि शहर में चर्चा है कि मृतक युवक घरेलू कलह से तंग आकर चलती ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दिया है।

बताया जा रहा है कि गया से नवादा की ओर जा रही मेमू ट्रेन से रेलवे गुमटी नम्बर दो के पास उक्त युवक का उतरने की प्रयास में पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे चला गया, जिसमें ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। फिलवक्त युवक की मौत अभी भी एक पहेली बनी हुई है, जो जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा।





