मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज का संयुक्त वार्षिकोत्सव पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

माॅडर्न शैक्षणिक समूह अंतर्गत संचालित तीन विद्यालयों नारदीगंज स्थित माॅडर्न इंटरनेशनल स्कूल तथा नवादा स्थित माॅडर्न चिल्ड्रेन स्कूल और माॅडर्न पब्लिक स्कूल का संयुक्त वार्षिकोत्सव माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर में भव्य रुप से आयोजित किया गया।

जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बडे़ बच्चों ने एक से बढ़कर प्रस्तुति देकर मौजूद हजारों अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को उत्साहित कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि माॅडर्न शैक्षणिक समूह के चेयरमैन व जाने-माने शिक्षाविद एवं समाजसेवी डाॅ अनुज सिंह सहित

उनके गुरु रहे नारदीगंज उच्च विद्यालय के पूर्व शिक्षक श्रीकांत बाबू, नारदीगंज जिला परिषद सदस्य देवा चौहान, नारदीगंज के प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य गोपाल चरण दास, सुखदेव कुमार, अरुण कुमार, सुनील कुमार, उप प्राचार्य मिथिलेश विजय, सुजय कुमार, एकेएस तथा वीणा वर्णवाल आदि ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।

इसके बाद आरूषी और उसके ग्रूप ने स्वागत गीत से आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत किया। निशांत नैतिक एवं साथियों ने ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ गाकर जहां देशप्रेम की झलक दिखाई, वहीं समर व अर्नव आदि बच्चों नें ‘राम सिया राम’ की धुन पर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को राममय कर दिया।

नन्हें मुन्ने बच्चों के सामुहिक नृत्य ‘तेरी उंगली पकड़ कर चला’ ने उपस्थित सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। उपस्थित लोगों की आग्रह पर सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रहे गीत ‘आज नवादा नगरिया निहाल सखिया’ को अपनी सुरीली आवाज़ में प्रस्तुत कर अनुराधा एवं राधा नें सबका दिल जीत लिया।

इसके बाद तीनों शाखाओं के बाल कलाकारों नें सुर और संगीत की ऐसी छटा बिखेरी कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर अंत तक झूमते रहे और तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों में ऋषभ, रिशु, अर्णव, क्षितिज, तान्या, मीशा, चेष्टा, सुहानी एवं निशू के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का समापन प्राचार्य गोपाल चरण दास ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों एकेएस, सोनू कुमार, धर्म प्रकाश, राकेश रौशन, समीर सौरभ, सीमा कुमारी, पायल, अनुपमा, लक्की, सुजाता, सुलभता, अनमोल, अनुमेहा, वंदना एवं अंजना दीक्षित आदि के

अलावा संगीत शिक्षकों में पुरुषोत्तम कुमार, पवन सिन्हा एवं अनिल विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर माॅडर्न ग्रूप के सभी विद्यालयों के प्राचार्य, उप प्राचार्य तथा शिक्षक मौजूद थे।


