HomeBreaking Newsजिसे बेटी समझकर किया अंतिम संस्कार, अब वो निकली जिंदा, परिवार व...

जिसे बेटी समझकर किया अंतिम संस्कार, अब वो निकली जिंदा, परिवार व पुलिस के लिए कैसे बना फजीहत, पढ़ें पूरी खबर 

खेत में मिली युवती के शव को लापता बेटी समझ परिवार वालों ने किया था अंतिम संस्कार
जब जिंदा बेटी को पता चला तो वीडियो वायरल कर बोली हेलो, मैं मरी नहीं, जिंदा हूं, परिवार हुआ हक्का-बक्का
Report by Nawada News Xpress

https://youtu.be/DYXykkE3G6Q

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जो सनसनी फैला दिया। परिवार वाले जिस लापता बेटी का अंतिम संस्कार किया, वो जिंदा निकली। अंतिम संस्कार की जानकारी मिलते ही लापता बेटी ने घरवालों को वीडियो वायरल कर कहा हेलो, मैं मेरी नहीं हूं, मैं जिंदा हूं, अपनी मर्जी से उनके साथ आई हूं और शादी कर ली हूं।

उसने बताया कि मेरे परिजनों ने गलती से किसी और का शव को मेरी शव समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया है। दरअसल पूजा नाम की एक लड़की जो अपने घर से भाग गई थी, उसी से जुड़ा मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है, जिसने वीडियो जारी कर जिंदा होने का संदेश दिया तो हड़कंप मच गया।

हालात यह हो गया है कि अब न तो परिजन को कुछ बोलते बन रहा है और ना ही पुलिस को, जिसने अज्ञात शव को मेसकौर के लक्ष्मीपुर की पूजा कुमारी का शव जानकर पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार कराया। अब सवाल उठ गया है कि जब पूजा कुमारी जिंदा है तो फिर वह शव किसकी थी, जिसे पूजा का शव समझकर अंतिम संस्कार कराया गया।

बता दें कि तीन दिनों पूर्व अकबरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास एक अज्ञात लड़की का शव बरामद हुई थी, जिसे दो दिन बाद शव की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी राम प्यारे चौहान की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई थी और परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया गया, लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद इस पूजा ने दिल्ली से वीडियो कॉलिंग कर हड़काम मचा दिया।

गौरतलब हो कि 27 जनवरी को जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था। शव खून से लथपथ थी, जिससे आशंका जताया जा रहा था कि उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अम्बरिस राहुल व रजौली डीएसपी पंकज कुमार भी वहां पहुंचे थे और छानबीन भी किये थे।

शव बरामद होने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया था, इसके दो दिन बाद 29 जनवरी को मृतका की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी राम प्यारे चौहान की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गई थी, पुलिस द्वारा शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया, जिसे परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था।

प्रेमी के साथ घर से भागकर पूजा ने दिल्ली में रचाई शादी
पूजा गांव के ही एक लड़के से प्यार करती थी और दोनों ने शादी का मन बनाकर घर से भाग शादी भी कर ली है। बताया जाता है कि दिल्ली के किसी आर्य समाज मंदिर में दोनों ने  शादी कर लिया और शादी का वीडियो भी जारी कर दिया। वीडियो में दोनों हंस रहे हैं इसके अलावा पूजा ने एक अन्य वीडियो वायरल कर कहा है कि मेरे परिजनों ने गलत तरीके से किसी और के शव को मेरा शव बताकर अंतिम संस्कार किया है मैं सुरक्षित और जिंदा हूं।

इधर, रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने इस मामले को लेकर मीडिया को बताया कि पूजा के परिजनों ने भ्रमित किया है, केस दोबारा खुल गया है, जल्दी ही इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा, इस बिंदु पर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page