HomeSportSportsनवादा में कहां आयोजित हुआ बिहार...

नवादा में कहां आयोजित हुआ बिहार राज्य 9वीं सब जूनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप, पढ़ें पूरी खबर

मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज ने किया उद्घाटन, कहा खेल में भी है कैरियर

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में बिहार राज्य 9वीं सब जूनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन स्व कृष्णा प्रसाद स्टेडियम में किया गया। बिहार राज्य के लगभग सभी जिलों से महिला और पुरुष खिलाड़ियों की टीम नवादा पहुंची।

नवादा रग्बी फुटबॉल संघ के विक्रम कुमार के नेतृत्व में और रग्बी फुटबॉल के सभी जिला के खेल अधिकारियों के सहयोग से इस खेल का आयोजन नवादा में बड़े धूमधाम से किया गया, जिसमें लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस भव्य खेल समारोह का उद्घाटन नवादा के जाने-माने शिक्षाविद और समाजसेवी मॉडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने किया। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि खेल में भी आप सभी अपना कैरियर बना सकते हैं। आज बिहार सरकार भी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को कई प्रकार की नौकरियां दे रही हैं। चाहे दरोगा की नौकरी हो अथवा डीएसपी या एसडीओ की नौकरी हो, सरकार ने देने की घोषणा की है, जो कि एक सराहनीय कदम है।

इससे  आप सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। सभी खिलाड़ी मन से खेलें और अपने स्वास्थ्य और अनुशासन का ध्यान रखें। राष्ट्रपति पदक प्राप्त अलख देव प्रसाद ने कहा कि अनुज सिंह हमेशा नवादा जिलले के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि नवादा जिले में कोई भी खेल हो डॉ अनुज का सहयोग हमेशा रहता है। इस अवसर पर नवादा के चर्चित खिलाड़ी संतोष वर्मा, खेल शिक्षक रामविलास प्रसाद, प्रसिद्ध खिलाड़ी रिचा, कांग्रेसी नेता बेदामी देवी, संजय कुमार, विपिन कुमार तथा

दिलीप कुमार सहित कई जिले से आए हुए रग्बी फुटबॉल के सचिव व अतिथि मौजूद थे। सभी ने खिलाड़ियों को बेहतर खेल और जीवन में अच्छा करने की शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page