Homeआंदोलननवादा में क्यों रेलवे के खिलाफ...

नवादा में क्यों रेलवे के खिलाफ अभ्यार्थियों किया धरना प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर 

रेलवे में बहाली को लेकर नवादा में रेलवे अभ्यार्थी हुए उग्र, सदर एसडीओ ने समझा बुझाकर कराया शांत 

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में रेलवे अभ्यर्थियों ने रेल मंत्रालय से नाखुश होकर शुक्रवार की सुबह उग्र हो आंदोलन शुरू कर दिया। सैकड़ों की संख्या में रहे अभ्यार्थियों ने एकत्रित होकर नवादा रेलवे स्टेशन पर जाकर अपनी मांगों के समर्थन को लेकर प्रदर्शन करना चाह रहे थे, तभी सूचना के बाद नवादा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर अभ्यार्थियों को समझा -बुझाकर शांत कराया। उसके बाद अभ्यार्थियों ने सीधा प्रजातंत्र चौक पर आकर अपनी मांगों को रखा।

रेलवे में वैकेंसी नहीं निकालने का लगाया आरोप

रेलवे के अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि रेलवे में लगभग 6 वर्षों से कोई बहाली नहीं किया जा रहा है। वर्ष 2019 से रेलवे में बहाली को लेकर महज खानापूर्ति किया जा रहा है। लाखों अभ्यार्थी इस इंतजार में है कि बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकलेगी, लेकिन रेलवे द्वारा मात्र 50596 सीटों की ही बहाली का वैकेंसी निकाली गयी है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के फोरन की तरह है।

प्रजातंत्र चौक पर किया धरना-प्रदर्शन

जिला प्रशासन के समझाने के बाद सभी आंदोलनकारी अभ्यार्थी शहर का पैदल मार्च करते हुए नवादा समाहरणालय के समीप प्रजातंत्र चौक पर धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर नारा लगाते हुए अपनी-अपनी बातों को शांतिपूर्ण तरीके से रखा।

अभ्यार्थी दीपक कुमार ने कहा कि अविलंब बहाली नहीं निकाली जाती है, तो हमलोग पुरे बिहार में उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे। मौके पर नवादा सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, डीएसपी अजय प्रसाद तथा नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह सहित कई अधिकारी पहुंचे,

जहां अभ्यार्थियों को समझा-बुझाकर धरना को शांत कराने में जुटे रहे। इस दौरान अभ्यार्थियों ने अपनी मांगों का लिखित पत्र वहां मौजूद पदाधिकारियों को सौंपा। बता दें कि प्रदर्शनकारियों को नवादा स्टेशन पहुंचने से पूर्व इंदिरा चौक से ही वापस करा लिया गया, जिससे रेलवे को कोई क्षति नहीं हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page