HomeSportखेल कोटा से दारोगा बनी नवादा की आरती को माॅडर्न ग्रुप के...

खेल कोटा से दारोगा बनी नवादा की आरती को माॅडर्न ग्रुप के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने किया सम्मानित, पढ़ें पूरी खबर 

आरती ने कहा यहां तक पहुंचने में डॉ अनुज सिंह का बहुत रहा सहयोग, कहा जिला के खिलाड़ियों को हमेशा सहयोग करते रहते हैं अनुज सर

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

मन में कुछ कर गुजरने की चाहत हो और कडी़ मेहनत के साथ ईमानदारी से प्रयास किया जाय तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। नवादा जिले के वारिसलीगंज जैसे छोटे शहर में रहकर भी यदि मैं सफलता प्राप्त कर सकती हूँ तो कोई भी विद्यार्थी अथवा खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में ऐसा कर सकता है।

यह मानना है भारतीय टीम की सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी और हाल ही में बिहार सरकार के खेल कोटा के तहत दारोगा का पद प्राप्त करने वाली आरती कुमारी का, जो माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर नवादा में आयोजित सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने अपने संबोधन में माॅडर्न शैक्षणिक समूह के चेयरमैन डाॅ अनुज सर की जमकर तारीफ की और कहा कि डाॅ अनुज सर जिस तरह जिले में खेल और खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करते हैं वह अद्वितीय है और सर की प्रेरणा का ही प्रतिफल है कि मैं आज भारतीय रग्बी टीम की नियमित सदस्य रही और दरोगा बनकर इस मुकाम पर हूं।

इस अवसर पर माॅडर्न शैक्षणिक समूह के चेयरमैन एवं जाने माने शिक्षाविद डाॅ अनुज सिंह ने आरती को सम्मानित करते हुए कहा कि पढा़ई के साथ- साथ खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के तमाम अवसर मौजूद हैं, इसलिए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अपनी सोच बदलने और अपने बच्चों की रुचि को पहचानकर उसी दिशा में आगे बढा़ने की आवश्यकता है।

क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ईशान किशन, हैंडबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार और खुशबू के बाद अब नवादा की बेटी आरती इसका एक उदाहरण हैं। उन्होंने उपस्थित बच्चों को आरती से प्रेरणा लेने को कहा। उन्होंने बताया कि साधारण घर की बेटी होकर इस मुकाम तक पहुंचने में आरती को बहुत कठिनाइयां झेलनी पड़ी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जीसी दास, उप प्राचार्य मिथिलेश विजय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त खेल प्रशिक्षक अलखदेव यादव, शिक्षक धर्मवीर सिन्हा, दीपक प्रुष्टि, रौशन मिश्रा, प्रत्यूष आनंद, धरम प्रकाश, राकेश रोशन तथा बीएड छात्र राहुल कुमार सहित कई शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page