रालोजद प्रदेश महासचिव व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी इंद्रदेव कुशवाहा की मां को डायन बताकर पीट-पीटकर किया हत्या, प्राथमिकी दर्ज
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में अंधविश्वास का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर हर लोगों का रूह कांप गया, जिसमें एक वृद्ध महिला को डायन बताकर गांव के एक परिवार ने पीट-पीटकर हत्या कर दिया। राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश महासचिव व नवादा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी इंद्रदेव कुशवाहा की मां अकली देवी को डायन बताकर पीट-पीटकर हत्या कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृतका पर गांव के एक परिवार ने डायन होने का आरोप लगाया था और उसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। यह घटना पांच दिनों पूर्व हुई थी, जिसके बाद जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां घटना के चार दिन बाद उनकी मौत हो गई। वहीं रालोजद नेता की मां की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है।

बता दें कि यह पुरा मामला जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के गुड़ीघाट गांव की है। इतना ही नहीं डायन का आरोप लगाकर महिला की बेरहमी से पिटाई किये जाने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मृतका को बांधकर पिटाई करते बताया गया है। इस घटना को लेकर कौआकोल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है,

जिसमें राम निवास साव के पुत्र भगीरथ प्रसाद व पत्नी रीना देवी तथा अंजली कुमारी, रजनी कुमारी, शुभम कुमार तीनों पिता भगीरथ प्रसाद सभी गुड़ीघाट थाना कौआकोल थानाक्षेत्र के निवासी है। मृतका के पुत्र रालोजद नेता इंद्रदेव कुशवाहा ने बताया कि भगीरथ साव एवं उनकी पत्नी रीना देवी द्वारा विगत कई वर्षों से मेरी मां पर डायन होने का आरोप लगाया जा रहा था।उसके घर में कोई बीमार होता तो सीधा इल्जाम मेरी मां पर ही लगाता था।

लखीसराय से बुलाया गया था ओझा
विगत 18 जनवरी को लखीसराय से ओझा बुलवाया गया और रात भर पूजा-पाठ कराया गया। 19 जनवरी को घर आकर बोला मुझे पता चला है कि तुम में मेरे घर में बच्चों को बीमार कर रहे हो। ओझा ने साफ-साफ बता दिया। इसी बात को लेकर 19 जनवरी को दिन में करीब ढाई बजे मारपीट किया गया। जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और बुधवार को उनकी मां की मौत हो गयी। बताया गया है कि सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
