अयोध्या राम मंदिर उत्सव पर पुरानी बाजार महावीर मंदिर परिसर में वितरण किया प्रसाद
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
आयोध्या राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा राम उत्सव के रूप में मनाने हर समुदाय के लोग जुटे रहे। नवादा शहर के पुरानी बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सोमवार को आयोध्या में प्रभु श्री राम का प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न होने के बाद

हुनमान मंदिर पहुंच श्रद्धालुओं के बीच मुस्लिम युवक मो गुड्डू ने अपने खर्च पर शुद्ध घी के लड्डू व बुंदिया बतौर प्रसाद के रूप में वितरण किया। मुस्लिम रोड निवासी सोनी टेंट संचालक मो गुड्डू ने मंदिर संस्था को दो क्विंटल शुद्ध घी का बुंदिया तथा

सवा दो क्विंटल लड्डू वितरण किया। उन्होंने बताया कि हमारा देश सभी धर्मों का देश है, हम भाईचारे के साथ हर त्योहारों को मनाते हैं, ऐसे में भगवान श्री राम का आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की बात आई तो

मैं भी अपने आप को रोक नहीं सका और आस्था के साथ इस महाउत्सव में प्रसाद वितरण करने पहुंच गया। इसके लिए उन्होंने मंदिर समिति को धन्यवाद दिया

और कहा कि आगे भी हम मिल-जुलकर सभी पर्व को मनायेंगे। मो गुड्डू की आस्था और सौहार्द चर्चा का विषय बन गया।

