कई पार्षदों ने मुख्य पार्षद पर समय से बैठक नहीं करने का लगाया आरोप, कार्यपालक पदाधिकारी ने कई एजेंडे पर मिली सहमति
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा नगर परिषद नवादा के मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी द्वारा बुलाई गई बैठक का आयोजन शनिवार को नगर भवन में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में कुल छह एजेंडों पर विचार विमर्श करना था, लेकिन एक भी एजेंडा पर चर्चा नहीं हुई।

मुख्य पार्षद श्रीमती कुमारी ने बताया कि नगर परिषद के हित में राज्य योजना से नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी-बड़ी योजनाओं का चयन एवं प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए विभाग को भेजने, नया नगर भवन खरीदी बिगहा के पास भवन निर्माण विभाग से बनाने, मिर्जापुर दशकर्म स्थल पर बोरिंग,

पानी टंकी, नल तथा शेड लगाने, मोती बिगहा में शव दाह के लिए चूल्हा एवं शेड निर्माण करने, नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न दशकर्म स्थलों पर पहाड़ी चापाकल एवं शेड निर्माण तथा नगर परिषद क्षेत्र में कच्चा नाला, पइन, पोखर कच्चा सड़क निर्माण के लिए

भाड़े पर पोकलेन तथा आवश्यकता अनुसार भाड़े पर ट्रैक्टर रखने के बिंदुओं पर विचार विमर्श कर पारित किया जाना था, परंतु कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा विरोध कर उसे पारित नहीं होने दिया गया,

जिससे जनहित के कई एजेंडों पर कोई बात नहीं बनी। जबकि बैठक के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि मुख्य पार्षद द्वारा बैठक में लायी गई सभी योजनाओं सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कई वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद पर बैठक नहीं बुलाने का आरोप लगाया है। बता दें कि इसके पूर्व 16 जनवरी को भी नगर परिषद की बैैैठक बुलाई गई थी, जिसे मुख्य पार्षद ने अवैध करार दिया था।
