पंडितों द्वारा शुरू हुआ अखंड रामचरित्र मानस पाठ, 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के दिन संध्या में होगा भक्ति जागरण और प्रसाद वितरण
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन व भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर नगर के पुरानी बाजार में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें रविवार से पंडितों द्वारा अखंड रामचरित्र मानस पाठ शुरू किया गया है। इसके पूर्व सुबह में स्थानीय वार्ड पार्षद कुमकुम गुप्ता व उनके पति पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत कुमार पूजा पर बैठकर पंडितों के साथ अखंड रामचरित्र मानस पाठ का शुभारम्भ किया।

महावीर मंदिर सहित पूरे मुहल्ले को भव्य व आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। इसके साथ ही हनुमान पताका व झंडी भी मार्गों के उपर लगाया गया है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के दिन भक्ति जागरण का आयोजन किया जायगा। इसको लेकर स्थानीय मंदिर समिति के लोगों द्वारा एक माह पूर्व से ही तैयारी की गई है।

स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत कुमार ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर उद्घाटन के अवसर पर पुरानी बाजार स्थित महावीर स्थान परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर के आस-पास रहे मकानों को भी आकर्षक लाईट से सजाया गया है।

उन्होंने बताया कि 21 जनवरी से मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना किया गया है, जो अगले दिन 22 जनवरी को महाभोग के साथ प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा। इसके बाद संध्या में भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से कलाकार हिस्सा लेने आएंगे। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है।

लोग स्वेच्छा से दान देकर इस आयोजन को वृहद रूप से मनाने में जुटे हैं, साथ ही इस दिन मंदिर सहित पूरे मुहल्ले के घरों में दीप प्रज्जवलित करने की भी तैयारी है। इसकी तैयारी में महावीर मंदिर के पुजारी चंदन पांडेय व मंदिर समिति के पंकज कुमार उर्फ टुनटुन, बब्लू कुमार, पत्रकार सूरज कुमार, चंदन कुमार, मिथुन कुमार, जितू कुमार, कार्तिक कुमार, पियूष कुमार, छोटू कुमार तथा विष्णु कुमार आदि लोग जुटे हैं।

गौरतलब हो कि राम मंदिर उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे जिले में तैयारी की गई है, जिसमें हर लोग तन-मन से जुटे हैं। इसके अलावा नगर के संकट मोचन, प्रसाद बिगहा स्थित दुर्गा मंडप, शोभनाथ मंदिर, साहेब कोठी षिव-पार्वती मंदिर तथा स्टेषन रोड सहित पूरे शहर के मंदिरों में 22 जनवरी को भव्य पूजा व दीपोत्सव किया जाएगा।
