तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दो भाई की मौत, एक जख्मी
घर के दो बड़े पुत्र की हुई मौत, चार बहनों का करना था शादी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले में तेज रफ्तार की कहर लगातार जारी है। आए दिन जिले में सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला नवादा-गया पथ पर हिसुआ थाना क्षेत्र के चातर मोड़ के पास शुक्रवार रात्रि की है, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया,

जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई, वहीं बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृतक का पहचान बुंदेलखंड ओपी थाना क्षेत्र के न्यू अंसार नगर मुहल्ला निवासी मो नौशाद अंसारी के 27 वर्षीय पुत्र मो दिलशाद अंसारी के रूप में की गई। वहीं दूसरे मृतक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के सिंहीन गांव निवासी मो खुर्शीद अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र मो शाहवाज अंसारी के रूप में हुई है।

दोनों मृतक युवक आपस में ममेरा-फुफेर भाई लगते हैं। वहीं घायल युवक की पहचान मो सुफियान के रूप में किया गया है, जिसकी हालत काफी गंभीर है। बताया जाता है कि सभी लोग न्यू अंसार नगर मुहल्ला से हिसुआ के सिंहीन गांव जा रहे थे। इसी दौरान चातर के समीप बाइक में पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया।

घर के बड़े पुत्र की मौत ने परिवार में मचाया कोहराम
मृतक के पिता खुर्शीद अंसारी ने कहा कि हमें चार बेटा है, जिसमें मृतक शाहनवाज घर का सबसे बडा़ औलाद था। बड़े पुत्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पूरे घर का बोझ बडा़ बेटा ही अपने कंधे पर उठाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था, लेकिन तेज रफ्तार अज्ञात ने मेरा सभी अरमान पर पानी फेर दिया।

मृतक बड़े पुत्र के कंधे पर था चार बहनें की शादी का बोझ
मो नौशाद अंसारी ने कहा कि हमें 6 संतान है, जिसमें चार लड़की और दो लड़का है, लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से बड़ा बेटा नौशाद की मौत हो गई है। बड़े बेटे के ही कंधे पर अपनी चार बहनों की शादी करने की जिम्मेदारी थी, लेकिन तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से बड़े बेटे की मौत हो गई है। मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार सदमे में है।

बड़े बेटे के कंधे पर अपनी बहन की शादी का जिम्मेवारी था, बेटा की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। हिसुआ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां से दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
