नगर थाना क्षेत्र के गया रोड शोभिया के समीप बजाज शोरूम के सामने चलाती थी ब्यूटी पार्लर
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दिया। इस घटना के बाद पूरे शहर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर निवासी राजकुमार प्रसाद की 34 वर्षीय पत्नी श्वेता कुमारी की हत्या कर दी गई है। मृतिका श्वेता कुमारी गया रोड शोभिया के समीप बजाज शोरूम के सामने डायमंड लेडीज ब्यूटी पार्लर के नाम से दुकान चलती थी

तथा उनके पति नगर के मेन रोड में फल आढ़त । शुक्रवार को वह अपने पार्लर में थी, तभी अज्ञात अपराधियों ने उसकी ब्यूटी पार्लर में घुसकर करीब 30 से 40 बार चाकू गोदकर निर्मल हत्या कर फरार होने में सफल रहा।

इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब मृतिका का पुत्र अपनी मां से मिलने ब्यूटी पार्लर गया था, तभी उसने देखा खून से लगभग उसकी मां जमीन पर पड़ी है, इसके बाद उसने अपने पिता राजकुमार प्रसाद व मौसेरे भाई को सूचना दिया।

इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में सदस्य अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं नगर थाना इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है,

जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक महिला की ब्यूटी पार्लर में घटना से पूर्व दो महिला को ब्यूटी पार्लर से निकलते हुए देखा गया। फिलवक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
