बढ़ते ठंड व शीतलहर को लेकर डीएम ने लिया बड़ा फैसला, बच्चों को मिलेगी राहत
9 से उपर क्लास सुबह दस से चार बजे तक होंगे संचालित
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में बढ़ते ठंड और शीतलहरी को देखते हुए डीएम आशुतोश कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रों सहित) के वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर 20 जनवरी 2024 तक प्रतिबंध लगाया गया है। वर्ग-9 से उपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों 10 बजे से 4 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी।

मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा को लेकर संचालित होने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। डीएम श्री वर्मा ने कहा कि नवादा जिला अन्तर्गत न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से ठंड एवं शीतलहर के कारण विद्यालय, प्री-स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ने की संभावना है।

यह आदेश शुरू में 13 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक लागू किया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 18 जनवरी 2024 तक कर दिया गया, लेकिन ठंड का कहर जारी रहने के कारण इस छुट्टी को बढ़ाकर 20 जनवरी तक कर दिया गया है। चुंकि 21 जनवरी को रविवार का साप्ताहिक छुट्टी रहता है इस वजह से अब सभी विद्यालय सोमवार यानि 22 जनवरी से खुलेगी।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर व रजौली, जिला शिक्षा अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब हो कि मौसम विज्ञान ने शीतलहर को लेकर एलर्ट जारी किया गया है, जिसमें तापमान में गिरावट के साथ-साथ शीतलहर व कनकनी में बढ़ोत्तरी होने की सम्भावना जारी किया है।

ऐसे में बच्चों व बुजुर्गों पर प्रतिकूल असर देखा जा रहा है। इन हालातों में बच्चों की सेहत का ख्याल करते हुए नवादा डीएम ने ठोस कदम उठाते हुए स्कूलों में वर्ग 8 तक के बच्चों को छुट्टी का आदेश दिया है। इसके साथ ही लोगों को आगाह किया गया है कि ऐसे मौसम में हर लोग सावधानी बरतें और सेहत का ख्याल रखें। जनसम्पर्क विभाग ने बताया कि हालत आगे भी ऐसी ही रही तो स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई जा सकती है।

शीतलहर व ठंड को लेकर जारी आदेश को सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को भेज दिया गया है। बता दें कि वर्तमान में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चूका है, ऐसे में हर लोगों को सतर्क व सावधान रहने की जरुरत है।

Recent Comments