हिट एंड रन कानून के विरोध में रजौली के बिहार झारखंड सीमा पर बवाल के बाद अब वारसलीगंज में शुरू हुआ आक्रोश
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में हिट एंड रन कानून को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जिले के रजौली समेकित की जांच चौकी एनएच-20 बिहार झारखंड सीमा पर वाहन चालकों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद इसका असर पूरे जिले पर पड़ा है।

शुक्रवार को वारसलीगंज प्रखंड स्थित बाघीबरडीहा-सरमेरा पथ एसएच-83 पर लीला बीघा गांव के पास वाहन चालकों ने यातायात को अवरुद्ध कर दिया। वहीं इस मार्ग से वाहन लेकर जाने वाले चालकों को जूते का माला पहनाया जा रहा है।

साथ ही यह हिदायत भी दिया जा रहा है कि अपने वाहनों को बंद कर आंदोलन में साथ दें। गौरतलब हो कि नवादा में हिट एंड रन कानून को लेकर वाहन चालकों का आक्रोश बढ़ने लगा है। इसको लेकर आए दिन वाहन चालकों का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में साथ नहीं देने वाले वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए वारसलीगंज में नया तरीका अपनाया गया है, जिसमें वाहन चलाने वाले चालकों को जूते का माला पहनाकर सबक दिया जा रहा है।

बता दें कि नए साल के शुरुआती दिन से ही इस नए कानून को लेकर पूरे देश में वाहन चालकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वाहन चालकों का कहना है कि इस कानून के लागू होने के बाद दुर्घटना उपरांत वाहन चालक को 10 साल की सजा वह 7. 5 लाख जुर्माना का प्रावधान बनाया गया है। इस कानून को लागू होने से रोकने को लेकर वाहन चालकों का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।

ऐसे में लोगों को यात्रा करना मुसीबत साबित होने लगी है। ज्ञात हो कि रजौली समेकित जांच चौकी के पास वाहन चालकों ने पुलिस पर पथराव करते हुए उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसमें कार्रवाई करते हुए घटना के समय दो लोगों को हिरासत में लिया गया। फिल्म भक्ति आंदोलन को देखते हुए विभिन्न बस पड़ावों पर वाहनों की परिचालन हमने लगी है।
