22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे आयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन, स्थानीय स्तर पर उत्साह मनाने का किया अपील
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में बुधवार को प्रभु श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत और पत्रक को नवादा नगर के काली चौक स्तिथ मां काली मंदिर के प्रांगण से निकल कर सैकड़ों सनातनी हिंदू महिलाएं व पुरुषों के द्वारा घर-घर जाकर अक्षत एवं पत्रक वितरण किया गया।

अक्षत वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह अक्षत वितरण प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने किया तथा महावीर चंद्रवंशी ने इसमें सहयोग किया। राधेश्याम चौधरी के द्वारा श्री रघुवर जी अवध पूरी में प्राण प्रतिष्ठा होना है, निमंत्रण को स्वीकार करो, अब सबको अयोध्या चलना है, जय बजरंगी जय हनुमान, वंदे मातरम, जय श्री राम……..गीत गाकर अक्षत वितरण की शुरूआत की गई।

इस दौरान महिला व पुरुष के हाथों में भगवा ध्वज, बैनर, पूजित अक्षत कलश तथा गाजे-बाजे के साथ लोगों के घर जाकर अक्षत व पत्रक देते हुए 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों में दीपक जलाने तथा पूजा-पाठ करने का आग्रह किया। उन्होंने अपील किया कि उस दिन हर मुहल्ले को अयोध्या जैसा सुंदर सजाएं और अपने मुहल्ले के मंदिरों में पूजा-पाठ व भजन कीर्तन करें तथा प्रधानमंत्री के कर कमलों के द्वारा मंदिर उद्घाटन का लाइव देखना नहीं भूलें।

अरविंद गुप्ता ने कहा की 500 वर्षों के संघर्षों एवं राम भक्तों के बलिदान के बाद आज हमारा अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का मंदिर बनकर उद्घाटन होने जा रहा है। आज भारत ही नहीं पूरे विश्व में लोग मंदिर बनने से खुशी मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी 22 जनवरी को मंदिर उद्घाटन के बाद अयोध्या चलें और प्रभु श्री राम मंदिर का दर्शन पूजन करें।

मौके पर जितेंद्र पासवान, माधुरी बरनवाल, नगर अध्य्यक्ष रौशन आर्य, महावीर चंद्रवंशी, राधे श्याम चौधरी, पुनीता बरनवाल, शिव रानी केसरी, शंभू सिंह, मुन्ना मालाकार, देवी कुमार, बालेश्वर प्रसाद, श्रवण साव, शकुंतला देवी, मुकेश कुमार, मंजू देवी, अरुण कुमार, राजा कुमार, सुंदरम कुमार तथा शंकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
