नवादा पहुंचे भारत सरकार के पशु कल्याण प्रतिनिधि विकास कुमार ने कहा प्राथमिकता के तहत अप्रशिक्षित पशुपालकों को किया जाएगा प्रशिक्षित, 14 से 30 जनवरी तक मनाया जाएगा पशु कल्याण पखवाड़ा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिला गव्य विकास कार्यालय में मंगलवार को भारत सरकार के पशु कल्याण बोर्ड मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशु कल्याण प्रतिनिधि विकास कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिला गव्य पदाधिकारी उमेश कुमार मौजूद रहे।

इस अवसर पर भारत सरकार के पशु कल्याण प्रतिनिधि श्री कुमार ने कहा कि गव्य विकास विभाग की पहली प्राथमिकता जिले के अप्रशिक्षित पशुपालकों को प्रशिक्षित करना है ताकि, पशुपालक सही तरीके से पशुओं की देखभाल कर सकें। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का पशुपालकों को लाभ लेने की अपील किया।

उनके द्वारा जिले में संचालीत डेयरी फार्म के व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने जिला पशु चिकित्सक से पशुपालकों को भ्रमण व समितियां का प्रशिक्षण कराने की योजना को जल्द शुरू करने का निर्देष दिया, जिससे समग्र विकास एवं देशी गोपालन योजना का परस्पर लाभ सभी पशुपालकों को मिलें।

उन्होंने कहा कि पशुपालकों के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है, जिससे सभी योजना व प्रशिक्षण सही तरीके से लागू हो। श्री कुमार ने बताया कि भारत सरकार के पशु कल्याण बोर्ड द्वारा 14 जनवरी से 30 जनवरी 2024 तक पशु कल्याण पखवाड़ा व 14 फरवरी 2024 बसंत पंचमी को जीव जंतु कल्याण दिवस मनाया जाएगा।

जिला गव्य विकास पदाधिकारी उमेश कुमार ने भारत सरकार के प्रतिनिधि को बताया कि प्रशिक्षण इस सत्र में राज्य के बाहर एनडीडीवी, मेहसाना गुजरात एवं पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के 110 और राज्य के अंदर स्कोप, पटना एवं डीएनएस पटना संस्थान में 120 पशुपालक को प्रशिक्षण दिया गया। भारत सरकार के पशु कल्याण प्रतिनिधि श्री कुमार जिले के तुंगी निवासी पशुपालक विवेक कुमार का हिसुआ में स्थित पशुपालक लाभार्थी के यहां पशुओं का जायजा लिया।
