जख्मी को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती, नगर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा के पत्रकार संदीप कुमार के छोटे भाई दिव्यांग सिद्धार्थ कुमार पर पड़ोसी पिता-पुत्र के द्वारा जानलेवा हमला किया गया। रड से किए गए हमले में सिद्धार्थ के सर पर गंभीर जख्म हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस घटना को लेकर नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। पत्रकार संदीप ने बताया कि दो दिनों पूर्व शहर में मिलावटी सामानों का धंधा और कालाबाजारी धड़ल्ले से होने का खुलासा करने से संबंधित खबर प्रकाशन की सूचना सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

इसी से खार खाये पड़ोसी विनोद कुमार और उनका पुत्र विवेक कुमार उर्फ मक्खन बुरा अंजाम का धमकी दे रहे थे। मंगलवार की सुबह उक्त दोनों पिता-पुत्र हमें खोजते हुए घर के दरवाजे पर पहुंचा, जब मैं वहां नहीं मिला तब हमारे छोटे भाई जो की दिव्यांग है और आलू व्यवसायी करता है उसपर जानलेवा हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी खबर नहीं छापने की धमकी मोबाइल पर दिया जा चूका था। इस दौरान अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि विनोद कुमार ने भाई को हाथ पकड़ कर उसका बेटा लोहे के रड से आंख के पास प्रहार कर दिया, जिससे मेरा भाई वहीं गिर गया। पत्रकार संदीप ने बताया कि सदर अस्पताल में उपचार कराया गया है। पुलिस के समक्ष फर्द बयान भी दर्ज करा दिया गया है।

इस घटना से पत्रकार का परिवार सहमा हुआ है। बता दें कि पत्रकार नवादा नगर के गोला रोड निवासी स्व राजकुमार साव के पुत्र हैं। फिलवक्त इस मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है, लेकिन गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि खाद्य सामग्रीयों का गढ़ कहे जाने वाले गोला रोड में नकली खाद्य सामग्रीयों का गोरखधंधा धड़ल्ले से की जा रही है, बावजूद सम्बंधित विभाग व प्रशासन मौन बैठे हैं, जिससे लोगों को नकली खाद्य सामग्रीयों के रुप में जहर परोसा जा रहा है।
