भवानी बिगहा गांव में ढोल-बाजे के साथ साइबर आरोपियों के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अधिकांश गांवों में साइबर अपराध काफी तेजी से पनप रहा है, जबकि कुछ गांवों में सायबर फ्रॉड अपनी मजबूत पैठ बना चुका है।

इधर, हाल के दिनों में नवादा में साइबर थाना की स्थापना के बाद साइबर जालसाजों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई में काफी तेजी आई है। इसी वजह से पिछले एक माह में ही साइबर थाना की पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से कई छापेमारी कर चुकी है, जिसमें विभिन्न गांवों के दर्जनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार पर जेल भेज चुकी है।

साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस के साथ-साथ न्यायालय भी सख्त हुई है और फरार चल रहे साइबर अपराधियों के घर इश्तेहार चस्पाकर न्यायालय में उपस्थित होने की सूचना दी जा रही है। इसके लिए रविवार को साइबर थाना नवादा की पुलिस ढोल-बाजे के साथ थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव पहुंची,

जहां पुलिस के साथ पहुंची तासा पार्टी द्वारा पहले डुग-डुग्गी बजाकर ग्रामीणों को एकत्रित किया गया। इस बीच साइबर मामले में फरार चल रहे आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर अपराध मामले में फरार चल रहे

अपसढ़ पंचायत की भवानी बिगहा निवासी भुटाली राम का पुत्र रौशन कुमार तथा सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र मिथिलेश प्रसाद के घर इश्तेहार चस्पाया गया, जहां इश्तेहार चस्पाने के पहले पुलिस अधिकारियों के द्वारा ढोल बजाने के कारण मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे वृद्ध एवं महिला पुरुष की भीड़ जमा हो गई।

गौरतलब हो कि लगातार की जा रही छापेमारी से क्षेत्र के साइबर अपराधियों में हड़कंप की स्थिति बन गई है। फिलहाल वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोसपुर, टाटी मीरबीघा, चकवाय, बलवापर तथा आजमपुर से बड़े पैमाने पर साइबर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।

वहीं मकनपुर, मसूदा, मोसमा, कांधा, सोरहीपुर तथा चकवाय सहित उक्त पंचायत के ही मीरबीघा गांव में लगातार छापेमारी कर जालसाजी के धंधे में संलिप्त युवाओं को गिरफ्तार कर जेल की काल कोठरी में भेज चुकी है, बावजूद साइबर फ्रॉड करने का नित्य नए तरीके का इजाद कर लोगों को ठगने का गोरखधंधा जारी है।
