Homeताजाकपकपाती ठंड में मॉडर्न ग्रुप मसीहा बनकर कहां एक हजार गरीबों को...

कपकपाती ठंड में मॉडर्न ग्रुप मसीहा बनकर कहां एक हजार गरीबों को दिया कंबल की गरमाहट, पढ़ें पूरी खबर

नारदीगंज में असहाय व लाचार गरीबों के बीच वितरण किया गया एक हजार कम्बल

चेयरमैन डॉ अनुज ने कहा संस्थान के द्वारा हर साल किया जाता है कम्बल वितरण

साल के पहले दिन एक जनवरी को भी 20 गांव के लोगों के बीच 2500 कम्बल किया जा चूका है वितरण 

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित नारदीगंज बाजार में त्रिवेणी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज के द्वारा लगभग 1000 असहाय और गरीब परिवार के वृद्ध व्यक्तियों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।

नारदीगंज प्रखंड के शादीपुर, पड़रिया, मिर्चायगंज, पांडपा, पसई तथा नारदीगंज आदि गांव के 1000 अत्यंत वृद्ध और असहाय व्यक्तियों के बीच ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज के निदेशक अनुज सिंह के द्वारा कंबल का वितरण किया गया।

कंबल वितरण में सभी गांव के आए हुए वृद्ध व्यक्तियों ने बात करने पर बताया कि हम लोगों को ठंड में ओढ़ने का सामान जैसे रजाई, कंबल आदि की कमी रहती है। ऐसे समय में हमलोग को कंबल मिलने से जाड़े के समय में ठंड से बचाव के लिए बहुत ही बड़ा कदम है। कम्बल वितरण समारोह में उपस्थित समाजसेवी अनिल कुमार ने कहा कि यह बहुत सराहनीय कार्य है।

रसायन विज्ञान के शिक्षक और मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा के  शिक्षक बीके प्रियदर्शी ने कहा कि इस प्रकार के ठंड में वृद्ध व्यक्तियों को बहुत कष्ट होता है ऐसे में कम्बल का वितरण करना अपने आप में अनूठा पहल है। कम्बल वितरण समारोह में ट्रस्ट के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने कहा कि मैं प्रत्येक वर्ष ठंड में गरीब परिवार के नारदीगज प्रखंड के व्यक्तियों के बीच कम्बल का वितरण कई वर्षों से करते आ रहा हूं।

ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि ठंड में ट्रस्ट के द्वारा किया गया एक अच्छा कार्य है और ट्रस्ट के द्वारा ऐसा अभियान बराबर चलते रहना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी और नारदीगंज प्रखंड के प्रभारी संजय कुमार, मनोज कुमार, अनुग्रह नारायण सिंह, सुनील कुमार, बबलू कुमार तथा

मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज के प्राचार्य सुनील कुमार सहित कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने कंबल वितरण की बहुत-बहुत सराहना की और उन लोगों ने कहा इस तरह कार्यक्रम बराबर ठंड में गरीब परिवार के व्यक्तियों के बीच करते रहना चाहिए। इस कार्य के लिए सभी ने डॉ अनुज सिंह के प्रति आभार प्रकट किया।

गौरतलब हो कि एक सप्ताह पूर्व साल के पहला दिन एक जनवरी को भी मॉडर्न ग्रुप के द्वारा 2500 कम्बल का वितरण 20 गांव के लोगों में बांटा जा चूका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page