नवादा के वारिसलीगंज पहुंचे पूर्व सीएम, सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना पर खूब भड़के
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के वारिसलीगंज निजी कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि लिखा परदेश किस्मत में वतन को याद क्या करना, जहां बेदर्द मालिक हो वहां फरियाद क्या करना।

यह बातें पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। घनी आबादी के बीच अडानी समूह का सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां बेदर्द मालिक हो वहां फरियाद क्या करना।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व सीएम ने बिहार सरकार की कुनीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नवादा के वारिसलीगंज सहित गया के गुरारू का चीनी मील तथा गया का कॉटन मिल को सरकार कूड़े की कीमत में बेचकर उक्त स्थान पर सीमेंट फैक्ट्री लगवा रही है,

जिससे लोग कुछ ही दिनों में विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ही साफ नहीं है। वारिसलीगंज में चीनी मील के रहते किसानों के साथ-साथ मजदूरों एवं स्थानीय बाजार के व्यापारियों को भी लाभ होता था,

जिसके जगह पर अगर सरकार चाहती तो पुनः कृषि उत्पाद जनित फैक्ट्री लगवाती, जिससे क्षेत्र के किसान मजदूरों में आर्थिक संपन्नता आती। उन्होंने कहा कि इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री की मानसिक हालत ठीक नहीं है, उन्हें इलाज़ की जरूरत है।

क्योंकि, पीएम बनने का ख्वाब उन्हें मानसिक बीमार बना दिया है, जो उनके बयान में साफ झलकता है। पूर्व सीएम नप के वार्ड संख्या 12 स्थित विक्रम कुमार के घर पर करीब एक घंटे तक रुके।

मौके पर हम के जिला उपाध्यक्ष सनोज साव, पूर्व मंत्री के निजी सहायक विक्रम कुमार, हम के जिला सचिव दीन दयाल भगत, प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष मांझी तथा पूर्व प्रखंड प्रमुख रामाशीष मांझी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
