डीएम ने बैठक कर साफ कहा जिले का 51वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक उल्लासपूर्ण वातावरण में होगा आयोजित
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा कीे अध्यक्षता में शनिवार को गणतंत्र दिवस व जिला स्थापना दिवस मनाने को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस समारोह, ककोलत महोत्सव तथा कॉफी टेबल बुक का विमोचन आदि के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम श्री वर्मा ने बताया कि इसबार जिले का 51वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा, जिसमें जिले के 50 वर्ष की यात्रा में कृत कार्यों के संबंध में प्रकाश डाला जायेगा।

उन्होंने डीपीओ शिक्षा को निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकालना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा को निर्देश दिया गया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र को साफ-सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। सार्जेंट मेजर को राष्ट्रीय झंडा को विधि-सम्मत बांधने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। राजकीय समारोह हरिश्चन्द्र स्टेडियम में मनाया जायेगा, वहां बैंड पार्टी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया।

पीएचईडी के सहायक अभियंता को स्टेडियम क्षेत्र में रंग-बिरंगे बैलून और झंडे लगाने का निर्देश दिया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी, जिसमें जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार होगा, जिसके लिए राष्ट्रगान को लेकर अलग-अलग बालिकाओं के समूह कि व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को डीएम के द्वारा प्रसस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। नगर परिषद क्षेत्र और प्रखंडों में स्थापित महापुरूषों की मुर्तियों की साफ-सफाई, माल्यार्पण करने का निर्देश सभी कार्यपालक पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर सरकारी भवनों को ब्लू लाईट से सुसज्जित किया जायेगा।

विभिन्न विभागों के द्वारा सरकार की योजनाओं से संबंधित आकर्षक और यादगार झांकियां निकालने का निर्देश दिया गया। चयनित महादलित टोले में भी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में वहां के वयोबृद्ध नागरिकों के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्य किया जायेगा एवं स्थानीय नागरिकों को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के बारे में बतायेंगे।

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हरिश्चन्द्र स्टेडियम में कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय कल्याण आनंद, सामान्य शाखा के प्रभारी विकास पांडेय, सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद तथा डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
