लूटी गई बाइक व अन्य सामान हुआ बरामद, गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर हुई लूट मामले का सफल उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है। लूटी गई बाइक व अन्य सामानों के साथ 5 अंतर जिला लूटेरों को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को एसपी अम्बरीष राहुल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 23 दिसंबर 2023 की शाम पशु का इलाज कर घर वापस लौट रहे पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डुमरी ग्रामीण रवि भूषण सिंह के पुत्र टूनटून सिंह उर्फ बखोरी सिंह तथा योगेन्द्र सिंह के पुत्र अजीत कुमार से अपराधियों ने कुशहा अहरी के पास बाइक, मोबाइल तथा 23 हजार रूपये लूट लिया था। इस मामले में पीड़ित के द्वारा पकरीबरावां थाना में प्राथमिकी संख्या- 623/23 दर्ज कराया गया था।

इसके अलावा उसी दिन कौआकोल सीडीपीओ कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत सुशील कुमार चैधरी की बाइक तथा 9 सौ रूपये कौआकोल थाना क्षेत्र के मंदरा व कदहर मोड़ के बीच लूटेरों ने लूट लिया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चैधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया था।

टीम ने आश्यक कार्रवाई करते हुए कौआकोल थाना क्षेत्र के भुआलटांड़ गांव निवासी हरिचरण प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार, लखीसराय जिला अन्तर्गत तेतरहट थाना क्षेत्र के खैरी ग्रामीण अमित कुमार के पुत्र सौरभ कुमार, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसुत गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद के पुत्र मोहित कुमार, जमुई जिला अन्तर्गत चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर गांव निवासी संजय यादव के पुत्र राकेश कुमार तथा

उसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ग्राम निवासी कालीचरण रजक के पुत्र पांडव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी श्री राहुल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई एक बाइक, एक मोबाइल के अलावा 7 अन्य मोबाइल बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है तथा उक्त सभी अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तरी तथा अन्य सामान की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

विशेष टीम में पकरीबरावां एसडीपीओ के अलावा डीआईयू तथा पकरीबरावां थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि भूषण सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
