राष्ट्रीय कवि संगम के जिला इकाई ने लिया निर्णय, कवि सम्मेलन की तैयारी को लेकर हो चुकी है बैठक
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में नये साल पर 24 कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर साल के अंतिम दिन रविवार को राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई की मासिक बैठक संगठन कार्यालय फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल, नवादा में किया गया,

जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार ने की। बैठक के दौरान पूर्व में संगठन के द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की गई, साथ ही आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

नये साल 2024 में राष्ट्रीय कवि संगम के द्वारा जिले में 24 कवि सम्मेलन करने की बात कही गई है। इस कड़ी में पहला कवि सम्मेलन 4 जनवरी 2024 को खन्ना स्पोकन सेंटर में प्रस्तावित है।

वहीं 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गुरुकुल पाठशाला, न्यू एरिया, नवादा में एक भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है।

इसके बाद 30 जनवरी को महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर सरहद पर हुए शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके चलचित्र के अनावरण के कार्यक्रम को प्रस्तावित किया गया है।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। भगवत प्रसाद, संरक्षक बीना मिश्रा, मार्गदर्शक प्रो रतन मिश्रा, संरक्षक उत्पल भारद्वाज, महामंत्री नितेश कपूर तथा संगठन मंत्री दयानंद प्रसाद गुप्ता ने अपनी दमदार रचना प्रस्तुत की।

सक्रिय सदस्य रंजन कुमार तथा राजेश कुमार ने कार्यक्रम के समापन पर अपने विचार रखने का काम किया।
