नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मुहल्ले में हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नया साल शुरू होते ही चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती देते हुए लाखों के चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। नवादा नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मुहल्ला निवासी रतन कुमार मिश्रा के घर में चोरों ने नगदी सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर फरार हो गया।

बताया जाता है कि घर के कमरे में रखी सोने, चांदी के ज्वेरात और नकदी चोरी कर ली गई है। मीडिया से बात करते हुए गृह स्वामी श्री मिश्रा ने बताया कि अपने माता-पिता को दवाई देने के लिए परिवार के सभी लोग अपने पैतृक घर पकरीबरावां गए हुए थे गए हुए थे।

उन्होंने बताया कि चोर ने मुख्य दरवाजा के ताले को तोड़ते हुए सभी कमरों में रखें अलमारी और बक्से को तोड़कर नगदी व गहने सहित कीमती सामानों की चोरी कर ली, जिसमें लगभग 20 से 21 लाख की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ किया है।

इस घटना को लेकर पीड़ित गृह स्वामी ने स्थानीय नगर थाना की पुलिस को सूचना दी। दलबल के साथ पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

वहीं नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही गृहस्वामी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है।


