नवादा के सब्जी बाजार स्थित महावीर मंदिर में किया गया सम्पूर्ण रामचरित्र मानस पाठ
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नगर के सब्जी बाजार स्थित महावीर मंदिर में साल के अंतिम दिन सुबह 11 बजे से सम्पूर्ण रामचरित्र मानस पाठ 24 घंटे का आयोजन किया गया।

देश दुनिया में सुख, समृद्धि और शांति के लिए पंडितों की मंडली ने 24 घंटा तक पाठ करने में जुटे रहे। हर साल की तरह इस साल भी सागरमल परिवार के द्वारा यह आयोजन किया गया,

जिसमें 1163 पेज के रामचरित्र मानस पाठ के दौरान उसमें छंद, सोरठा, स्लोक, दोहा तथा चौपाई को दिन-रात में पूरा किया गया। पहली जनवरी को 11 बजे सुबह तक इस पाठ को सम्पन्न किया गया।

इसके अंदर रामायण काल के सभी सात कांडों का वर्णन को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पढ़ा गया। इसके पाठ से पूरा इलाका भक्तिमय वातावरण में डूब गया।

इस अखंड पाठ को पूरा करने जुटे पंडितों में पंडित रविन्द्र पांडेय, पंडित जयकांत पांडेय, पंडित मिथिलेश पांडेय, पंडित वियज पांडेय, पंडित चंदन पांडेय तथा पंडित अनिल पांडेय जुटे रहे।

पंडितों ने बताया कि यह सिलसिला 1976 के दशक से चल रहा है। पंडितों ने बताया कि रामचरित्र मानस पाठ में बाल कांड, आयोध्या कांड, अरण्य कांड, किश्किंधा कांड, सुंदर कांड, लंका कांड तथा उत्तर कांड किया गया।

इसके आयोजक शिवहरी अग्रवाल, राजीव नयन, पप्पू अग्रवाल, अमित अग्रवाल तथा अमित अग्रवाल सहित पूरा अग्रवाल परिवार जुटे रहे। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस रामचरित्र सम्पूर्ण पाठ में हिस्सा लिया। सोमवार को एक जनवरी पड़ने से इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने सुबह से लोग जुटे रहे। वहीं अन्य शिवालयों में भी पूजा-पाठ को लेकर लोगों की भीड़ जुटी रही।

Recent Comments