HomeCrimeकैसे टीओपी पुलिस की तत्परता से नवादा का माहौल बिगड़ने से बचा,...

कैसे टीओपी पुलिस की तत्परता से नवादा का माहौल बिगड़ने से बचा, पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

बालू की बर्चस्व में हाइवे पर हुई थी गोलीबारी, माहौल बिगड़ने से पहले टीओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर निभाया अहम भूमिका, दो दिनों के अंदर हुआ खुलासा

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में एसपी अम्बरीष राहुल के द्वारा जगह-जगह बनाया गया पुलिस टीओपी शहरवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण दो दिनों पूर्व हाइवे पर बालू बर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी की घटना के दौरान त्वरित कार्रवाई है।

जिस तरह से बालू की बर्चस्व को लेकर की गई गोलीबारी ने हर लोगों को दहशत में ले लिया था, लेकिन घटना स्थल के पास बनी टीओपी की पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए शहर का माहौल बिगड़ने से बचा लिया गया।

इस पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए सदर एसडीपीओ अजय प्रसाद ने प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि 28 दिसंबर 2023 को सुबह करीब साढ़े 9 बजे नगर थाना क्षेत्र के बुधौल बस स्टैंड के पास कुछ लोगों के द्वारा बालू के परिवहन को लेकर झगड़ा करने और गोली चलाने की सूचना मिली।

इस सूचना पर नगर थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद हुआ। इस घटना को लेकर गोन्दापुर टीओपी प्रभारी सअनि सतीश कुमार वर्मा के आवेदन पर नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के द्वारा गठित विशेष टीम ने आसपास के लगभग 15-20 सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया और कुछ वायरल वीडियो की जांच की गई। इसके आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया गया व घटना में वाहन के ड्राईवर की पहचान की गई।

जिसमें गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी राघव यादव के पुत्र मिथिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मिथिलेश यादव ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि घटना के दिन ये लोग स्काॅर्पियो गाड़ी से बालू घाट से बालू का परिवहन कर ले जाने वालों पर निगरानी रखने के लिए निकले थे। इस क्रम में एक ट्रैक्टर जो बालू लेकर जा रहा था, उससे ये लोग उलझ गए और वहां इन लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया।

जिसके विरोध में दूसरे पक्ष के लोग भी वहां आ गए, जिसमें इन लोगों के तरफ से दो राउंड गोली भी चलाया गया। उन्होंने बताया कि इसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कुल 13 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिसमें नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम रोड निवासी स्व सुल्तान अहमद का पुत्र मो शाहबाज आलम उर्फ दानिश आलम, बुंदेलखंड ओपी अंतर्गत मस्तानगंज निवासी लखन प्रसाद का पुत्र पवन कुमार, मंगर बिगहा निवासी रघुनाथ प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार तथा मंगर बिगहा निवासी अनिरुद्ध प्रसाद का पुत्र विपिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शेष अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब हो कि जिस क्षेत्र में दो समुदाय के बीच गोलीबारी की घटना हुई उससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की संभावना बनी थी, परंतु टीओपी के द्वारा त्वरित कार्रवाई किये जाने के बाद शहरवासियों ने राहत की सांस ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page