Homeसमाजबरनवाल सेवा समिति ने कैसे समारोह आयोजित कर मनाया महाराजा अहिबरन जयंती,...

बरनवाल सेवा समिति ने कैसे समारोह आयोजित कर मनाया महाराजा अहिबरन जयंती, पढ़ें पूरी खबर

बद्री नारायण गुप्त ने कहा बरनवाल समाज का इतिहास रहा बहुत ही गौरवशाली

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में बरनवाल सेवा सदन में नवादा जिला बरनवाल सेवा समिति, बरनवाल महिला समिति एवं बरनवाल युवा मंच के तत्वाधान में मंगलवार को महाराजा अहिबरन जयंती स्थानीय बरनवाल सेवा सदन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

जिसमें महाराजा अहिबरन के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसकी अध्यक्षता बरनवाल सेवा समिति के उपाध्यक्ष संजय कुमार बरनवाल ने की।

इस अवसर पर बरनवाल सेवा समिति के संरक्षक बद्री नारायण गुप्त ने उपस्थित लोगों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि महाराजा अहिबरन अयोध्या के सूर्यवंशी राजा मांधाता के प्रपौत्र थे। हमारा इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है।

गरीबों के मसीहा बुलंदशहर के राजा महाराजा अहिबरन का साम्राज्य जब चरम सीमा पर था, तब खुशहाल भी था एवं साम्राज्य का विस्तार भी हो रहा था और प्रजा भी बहुत ही खुश थे, तभी सन्1192 में मो गौरी के सेनापति कुतूबद्दीन ने बुलंदशहर के किले पर आक्रमण कर महाराजा अहिबरन के किले पर कब्जा कर लिया

और साम्राज्य पर कहर बरपाना शुरू कर दिया, तब बरनवाल समाज इधर-उधर भागकर व्यापार जगत से जुड़कर जीवन यापन करने लगे। हाल में बुलंदशहर के कुछ जगहों पर खुदाई के दौरान अहिबरन साम्राज्य के अवशेष मिले है, जिसे लखनउ के राजकीय संग्रहालय में रखा गया है।

महाराजा अहिबरन के शासनकाल में नाम पत्र के अभिलेख एवं चांदी के मुद्राओं का प्रचलन था, जो आज भी बुलंदशहर का प्राचीन नाम बरनशहर में है, जो 1200 वर्ष पूर्व इसकी स्थापना महाराज अहिबरन ने की थी।

बुलंदशहर पर बरन टावर की जीव भी रखा गया था, जो आज भी मौजूद हैं, तभी से महाराजा अहिबरन के वंशज होने के कारण हमारा बरनवाल समाज पूरे भारतवर्ष में अहिबरन जयंती मनाते आ रहे हैं। मंच का संचालन बरनवाल सेवा समिति के उपाध्यक्ष संजय कुमार बरनवाल ने किया।

इसी मंच से बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा माधुरी बरनवाल ने अपने सम्बोधन में महिला सशक्तिकरण की भरपूर समर्थन करते हुए महिलाओं को उचित सम्मान देने का अनुरोध किया और महिलाओं से अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की। मौके पर उपस्थित बरनवाल युवा मंच के अध्यक्ष सुबोध लाल ने भी समाज हित में कई बाते रखी।

मौके पर बरनवाल सेवा समिति के संजय कुमार, सुनील कुमार, अरुण कुमार होजियरी, सचिव रविकांत, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार, भोला प्रसाद विद्युत, दिनेश कुमार दीनू, अंकेक्षक ठाकुर लाल, अरुण कुमार सिमिरिया, संजीव कुमार, जयराम प्रसाद, बरनवाल महिला समिति से माधुरी बरनवाल, रेखा बरनवाल, सावित्री बरनवाल, पुनीता बरनवाल तथा बरनवाल युवा मंच से अमरेंद्र कुमार अजीत, उपेंद्र कुमार, पिंटू कुमार के अलावा सत्येंद्र कुमार मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page