पूर्व सांसद अरुण कुमार, गोविंदपुर विधायक मो कामरान व मॉडर्न ग्रुप चेयरमैन डॉ अनुज के द्वारा दिया जा चूका है सहायता राशि
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा के सपूत शहीद चंदन के पीड़ित परिजन को सहायता के लिए जब कुछ लोगों ने पहल किये तो सरकार की भी नींद खुली। बिहार सरकार सैनिक कल्याण निदेशालय गृह विभाग के द्वारा

जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अन्तर्गत कुटरी ग्राम पंचायत के नारोमुरार ग्रामीण मौलेश्वर सिंह के शहीद पुत्र चंदन के परिजन को 11 लाख रुपये का अनुग्रह राशि का भुगतान

डीएम आशुतोश कुमार वर्मा के निदेशानुसार बुधवार को बीडीओ वारिसलीगंज के द्वारा उनके निवास स्थान पर हस्तगत कराया गया। ज्ञात हो कि जम्मु के राजौरी जिला अन्तर्गत पुंछ के घने जंगल में आंतकी हमले में चंदन कुमार शहीद हो गए थे।

बता दें कि शहीद चंदन के पिता को सबसे पहले मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज ने जब एक लाख का चेक दिया, तो जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण सिंह ने बंद लिफाफा में सहायता राशि प्रदान किया।

इसके बाद गोविंदपुर विधायक मो कामरान ने तो अपने एक माह की सैलरी ही शहीद चंदन के पिता को सौंप दिया। इस तरह से शहीद चंदन के परिवार को आर्थिक मदद मिलने से थोड़ी राहत मिली।

वहीं बिहार सरकार के सैनिक कल्याण निदेशालय के द्वारा 11 लाख का चेक जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया। इसके अलावा परिजन जीवन-यापन के लिए सरकार से संतोषजनक सहायता का इंतजार है।



