गया एयरपोर्ट से आर्मी जवानों की अभिरक्षा में नवादा लाया गया शहीद चंदन का पार्थिव शरीर
गया-नवादा की सीमा से वारिसलीगंज नारोमुरार तक तिरंगे से पटा रहा सड़क मार्ग
नवादा पुलिस लाईन में सेना के जवान ने शहीद चंदन के पार्थिव शरीर को जिला प्रशासन को सौंपा
शहीद चंदन का पार्थिव शरीर नवादा पहुंचते ही गुंजने लगी वीर चंदन अमर रहे, भारत माता जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

भारत माता के सपूत वीरगति को प्राप्त करने वाले नवादा के लाल शहीद चंदन कुमार के पार्थिव शरीर का एक झलक पाने के लिए नवादा की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ी।

देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले शहीद चंदन का पार्थिव शरीर पांच दिनों बाद विशेष विमान से गया लाया गया, जहां सेना के अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दी, उसके बाद सेना के वाहन से उसे तिरंगे में लपेटे नवादा लाया गया।

गया एयरपोर्ट से शहीद चंदन का पार्थिव शरीर जैसे ही निकला पूरे रास्ते उनके चाहने वालों का काफिला साथ रहा। हाथों में तिरंगा लिए लोग शहीद चंदन अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा शहीद चंदन का नाम रहेगा, भारत माता जिंदाबाद के नारे गुंजती रही।

वहीं जन सैलाब का आक्रोश पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा भी जोर-शोर से लगाया जा रहा था। नवादा की सीमा में प्रवेश करते ही रास्ते में पड़ने वाली जितने भी गांव थे, हर जगह फूलों से शहीद चंदन को शहादत देते नजर आ रहे थे।

शहीद चंदन के पार्थिव शरीर का काफिला को रेपुरा, हिसुआ के बाद नवादा पुलिस लाईन तक लोग अंतिम दर्शन के लिए खड़े रहे। नवादा पुलिस लाईन पहुंचते ही हजारों की संख्या में जुटे जिलेवासियों की आंखें नम हो गई और वीरगति को प्राप्त हुए शहीद चंदन अमर रहे की नारा लगाते हुए फूलों की वर्षा करते नहीं थक रहे थे।

पुलिस लाईन में सेना के वाहन से शहीद के पार्थिव शरीर को नवादा पुलिस के हवाले करते हुए सेना के जवान और अधिकारी साथ-साथ उसके गांव की ओर निकल पड़े। इस दौरान पुलिस लाईन से जन सैलाब का हुजूम शहीद चंदन के वाहन के आगे और पीछे नारा लगाते साथ चल रहे थे।

रास्ते में सद्भावना चौक, पुरानी रजौली बस स्टैंड, मेन रोड, प्रजातंत्र चौक होते हुए भगत सिंह चौक तथा सरकारी आईटीआई तक लोग अपने घरों के पास खड़े होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए ललायित रहे।

शहर के मुख्य मार्ग मेन रोड में जैसे ही शहीद चंदन का पार्थिव शरीर वाले वाहन के साथ सैंकड़ों वाहनों का काफिला पहुंचा तो लोगों ने अपनी प्रतिष्ठानों को बंद कर भारत माता की रक्षा करते हुए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीद चंदन की एक झलक पाने के लिए आपाधापी करते नजर आ रहे थे।

नवादा के जनप्रतिनिधियों ने भी किया शहीद चंदन को नमन
शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर नवादा पुलिस लाईन पहुंचने से पहले जिले के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों का जुटान हो गया। बेसर्बी से शहीद चंदन के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार करते नजर आ रहे थे। हाथों में फूलों को लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में बेताब रहे। जैसे ही पुलिस लाईन शहीद चंदन का पर्थिव शरीर पहुंचा, उसके उपर फूलों की वर्षा करते हुए नमन करना नहीं भूल रहे थे। नवादा सांसद चंदन सिंह, गोविंदपुर विधायक मो कामरान, वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी, भाजपा नेता शशिभूषण कुमार उर्फ बब्लू सिंह तथा लोजपा आर के राष्ट्रीय प्रवक्ता धिरेन्द्र कुमार मुन्ना सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

बीएड की छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर दिया श्रद्धांजलि
शहीद चंदन के पार्थिव शरीर पुलिस लाईन पहुंचने के पूर्व गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। सचिव शैलेश सिंह की अगुआई में घंटों कॉलेज कर्मियों व छात्र-छात्राएं इंतजार में खड़े रहे। जैसे ही शहीद चंदन का पार्थिव शरीर कॉलेज के समीप पहुंचा पुष्प अर्पित करते हुए एक झलक पाने को लेकर सभी ललायित रहे। साथ ही भारत माता की जाय और शहीद चंदन अमर रहे के नारे भी लगा रहे थे।
