HomeBreaking Newsशहीद जवान का पार्थिव शरीर क्यों गांव नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों...

शहीद जवान का पार्थिव शरीर क्यों गांव नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच जाम, पढ़ें पूरी खबर 

आंतकी हमला में 21 दिसंबर की शाम पुंछ में शहीद हुए थे नवादा के चंदन
एनएच-20 को नवादा-नालंदा के सीमा पर खरांट मोड़ के पास किया सड़क जाम
Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

जम्मू के पुंछ में आंतकियों के हमले में षहीद हुए नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नारोमुरार गांव निवासी आर्मी जवान चंदन कुमार का पार्थिव शरीर गांव नहीं पहुंचने के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

21 दिसंबर की शाम राजौर के पुंछ में शहीद जवान चंदन के परिजन और सैंकड़ो ग्रामीण शनिवार को एनएच-20 जामकर जमकर प्रदर्शन किया। नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अन्तर्गत कुटरी ग्राम पंचायत के मुखिया अभिनव आनंद के नेतृत्व में एनएच जाम कर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया।

सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अजय कुमार, सदर बीडीओ डॉ अंजनी कुुुुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार तथा वारिसलीगंज थानाघ्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा जाम स्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुटे रहे,

लेकिन लोगों का शहीद जवान के प्रति संवेदना ने काफी आक्रोशित कर दिया। सड़क जाम के दौरान परिजन व उनके चाहने वालों के द्वारा लगातार एक ही मांग किया जा रहा था कि शहीद चंदन का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाय।

आक्रोशित लोगों ने बताया कि शहीद चंदन के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गांव के मिट्टी में किया जाना है। सूत्रों की मानें तो आतंकी हमला में शहीद चंदन का बॉडी इस कदर क्षत-विक्षत हो गया कि उसे परिवार वालों को सौंपा नहीं जा सकता है।

बहरहाल, शहीद चंदन के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन के लिए लोगों में जो जुनून उमड़ा हुआ है, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। करीब 4 घंटे से एनएच-20 का जाम करके रखना शहीद चंदन की भारत माता के प्रति कुर्बानी का आक्रोश देखने को मिला।

समाचार लिखे जाने तक शहीद चंदन के पार्थिव शरीर की मांग को लेकर लोग सड़क पर डटे हैं। वहीं जिले के हर छोटे-बड़े अधिकारी इस आक्रोश को शांत कराने में विफल साबित हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page