काशीचक से किया था अगवा, नालंदा से हुआ बरामद, अपहरण में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी हुआ जप्त
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र से अपहृत ईंट भट्ठा मुंशी को पुलिस ने घटना के महज 12 घंटे में बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहृत ईंट भट्ठा के मुुशी को नालंदा जिले से बरामद करते हुए 4 अपहरणकर्त्ताओं को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

इस संबंध में एसपी अम्बरीष राहुल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 18 दिसंबर को नवादा किले के प्रसाद ईंट भट्ठा काशीचक में मुंशी का काम कर रहे शेखपुरा जिला अन्तर्गत केसार थाना क्षेत्र के कमल बिगहा गांव निवासी विशुनदेव प्रसाद का पुत्र आजाद कुमार चौरसिया का अपहरण कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर काशीचक थाना में प्राथमिकी संख्या- 330/23 दर्ज किया गया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से घटना के महज 12 घंटे के अंदर 20 दिसंबर की सुबह नालंदा जिले से अपहृत आजाद को बरामद कर लिया गया।

एसपी श्री राहुल ने बताया कि अपहृत मुंशी को सकुशल बरमाद करते हुए चार अपहरणकर्त्ता को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपहरणकर्त्ताओं में पटना जिला अन्तर्गत बेलछी थाना क्षेत्र के वराह गांव निवासी स्व राजेन्द्र प्रसाद का पुत्र त्रिपुरारी कुमार,

नालंदा जिला अन्तर्गत रोदई थाना क्षेत्र के कुतुबपुर ग्रामीण स्व राजकुमार तांती का पुत्र धनंजय कुमार, हरनौत थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी रामचन्द्र पासवान का पुत्र कुबेर कुमार तथा उसी गांव के विरेन्द्र तांती का पुत्र मौजा कुमार शामिल है।

एसपी ने बताया कि अपहरण में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो को जप्त किया गया है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को पुछताछ करने के बाद गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



