दोनों मौतें अलग-अलग सड़क हादसे में हुई, नगर के सद्भावना चौक और पकरीबरावां के कचना मोड़ पर हुई दोनों हादसा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। दोनों मृतकों का शव सदर अस्पताल पहुंचते ही परिजनों की चित्कार ने माहौल को गमगीन बना दिया।

जानकारी अनुसार नवादा नगर थाना क्षेत्र के एनएच-20 निर्माणाधिन बख्तियारपुर-रजौली फोर लेन पर क्षेत्र के अति व्यस्ततम सद्भावना चौक पर प्रतिबंधित जुगाड़ वाहन (झरझरी रिक्शा) ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।

इस घटना में बाइक सवार पति की मौत हो गई, जबकि साथ रहे पत्नी और भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास रहे लोगों ने जख्मी देवर और भाभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया तथा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि नक्सल थाना नेमदारगंज क्षेत्र के धंधारी गांव निवासी राजेश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र पिन्कू कुमार अपनी पत्नी रिया देवी तथा भाई सन्नी कुमार के साथ बुधवार की सुबह अपने रिश्तेदार वारिसलीगंज से घर वापस लौट रहे थे,

तभी नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक के पास जुगाड़ वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि साथ रहे पत्नी और भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं दूसरी घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कचना मोड़ के पास हुई,

जहां एक युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे। दोनों युवक वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पचवारा गांव निवासी मनोरंजन दास का पुत्र राजीव रंजन सिन्हा एवं प्रदीप यादव हसनगंज गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में आये हुए थे।

प्रदीप का रिश्तेदार हसनगंज गांव में रहते हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात को हसनगंज गांव से लौटने के दौरान कचना मोड़ के पास बाइक पुल के नीचे गड्ढे में जा गिरी, जिससे राजीव रंजन सिन्हा की मौत हो गई,

जबकि प्रदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पटना भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

