HomeBreaking Newsशराबबंदी के बाद अब शुद्ध हुआ नवादा, कैसे मुख्यमंत्री ने किया गंगा...

शराबबंदी के बाद अब शुद्ध हुआ नवादा, कैसे मुख्यमंत्री ने किया गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण, पढ़ें पूरी खबर 

नवादा के पौरा गांव स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से हर घर गंगा जल पहुंचने से लोगों में खुशी
Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में शराबबंदी के बाद अब गंगा जलापूर्ति योजना ने शुद्ध कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण नवादा जिला अन्तर्गत सदर प्रखंड के पौरा गांव से किया।

मुख्यमंत्री श्री कुमार जल संसाधन एवं सूचना जन सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार तथा उद्योग मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ के साथ अपने निर्धारित समय 11 बजे हेलिकॉप्टर से पौरा गांव स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के परिसर में बने हेलिपैड पर पहुंचे, जहां जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, मगध आयुक्त मयंक वरवड़े, आईजी क्षत्रनिल सिंह, डीएम आषुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुके देकर स्वागत किया।

तत्पश्चात मिलट्री बैंड के द्वारा राष्ट्रीय गीत बजाते हुए लोकार्पण स्थल तक सीएम को पहुंचाया गया। लोकार्पण स्थल पर पहुंचने के बाद बाह्मणों के द्वारा पूजा-पाठ तथा मंगल आरती कर मुख्यमंत्री ने गंगा जल को लोकार्पण किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कड़ी सुरक्षा के बीच वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कर जायजा लिया।

मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी परियोजना का लोकार्पण होने के बाद नवादा नगर परिषद क्षेत्र के घरों में गंगा जल की आपूर्ति षुरू कर दी गई है। इस परियोजना के तहत नवादा षहर में घरेलू उपयोग के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर जल उपलब्ध कराने की योजना है। इसमें बढ़ती आबादी और महत्वपूर्ण प्रतिस्थानों तथा संस्थानों के दैनिक उपयोग को लेकर गंगा जलापूर्ति का भी प्रावधान षामिल है।

पटना जिला अन्तर्गत मोकामा के हथिदह से गंगा नदी के किनारे इनटेक वेल सह पम्प हाउस निर्मित है। इनटेक वेल सह पम्प हाउस से पाईप लाईन के माध्यम से गंगा जल डिटेंषन टैंक राजगीर में लाया गया।

डिटेंशन टैंक में लगे दो पम्प की सहायता से 700 एमएम व्यास के स्टील पाईप के द्वारा राजगीर से 20 किलो मीटर दूरी पर स्थित नवादा के पौरा गांव में नवनिर्मित 36 एमएलडी के क्षमता वाली जल शोधन संयत्र को जलापूर्ति की जाने लगी।

उक्त स्थल पर षोधित जल भंडारण के लिए 36 एमएल क्षमता का भूमिगत पानी टंकी निर्माण के साथ-साथ जल आपूर्ति के लिए पम्प हाउस का निर्माण भी किया गया है।

यहां से 600-300 एमएम व्यास वाले 13 किलोमीटर स्टील पाईप के माध्यम से नवादा षहर के बुडको का चार पानी टंकी निर्मित है, जिसके माध्यम से नवादा नगर परिषद के कुल 44 वार्डों में से 17 वार्ड के 13,965 घरों में गंगा जल की आपूर्ति हो सकेगी।

गंगा जलापूर्ति के लोकार्पण में जुटे मंत्री व अधिकारी

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सह सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री सह नवादा जिला के प्रभारी मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, विधायक श्री प्रकाश वीर, विधायक श्रीमती नीतू कुमारी, विधायक श्रीमती विभा देवी, विधान पार्षद श्री अशोक कुमार, पूर्व विधायक श्री कौशल यादव, पूर्व विधायक श्री प्रदीप कुमार, पूर्व विधान पार्षद श्री सलमान रागिब मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मगध प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक बरबरे, बुडको के एम०डी० श्री धर्मेंद्र कुमार, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री क्षत्रनील सिंह, नवादा के जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अंबरीश राहुल सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, अभियंतागण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page