मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे गंगा उद्वह योजना के तहत 15 को पौरा गांव में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण, अंतिम तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
सीएम के आगमन मात्र से पौरा गांव की होने लगी कायाकल्प, नवादा शहर भी हो रहा चकाचक
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश गंगा उद्वह योजना के तहत 15 दिसम्बर को नवादा के पौरा गांव में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करने आ रहे हैं, इसको लेकर पौरा गांव ही नहीं पूरे नवादा शहर को चकाचक किया जा रहा है। वहीं प्रशासन सीएम के आगमन से पूर्व तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है। पौरा में उक्त योजना के लोकार्पण बाद सीएम सीधे नवादा जिला मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेंगे।

मुख्यमंत्री के नवादा आगमन से पूर्व सोमवार को जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा व विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के साथ डीएम आशुतोश कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल, डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, सदर एसडीपीओ अजय कुमार तथा डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद सहित कई अन्य विभाग के पदाधिकारियों का जत्था कार्य स्थल पर पहुंच तैयारी का जायजा लिया।

उसके बाद जल संसाधन मंत्री ने जिला अतिथि गृह में बैठक आयोजित कर लोकार्पण की तैयारियों का विस्तृत समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात मंत्री श्री झा ने नवादा शहर के निर्माणाधीन गंगा जल प्याउ नल पोस्ट का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नवादा आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पौरा गांव में Nawada News Xpress की टीम पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान तैयारियों का जायजा लिया,

जहां ग्रामीणों में भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीणों ने कई उम्मिदें लगा रखी है। हर तरफ युद्ध स्तर पर काम चलता हुआ पाया गया। सड़क से लेकर गांव की गलियों को चकाचक किया जा रहा। स्कूल और सरकारी संस्थानों को रंग-रोगन कर गली-नली का जिर्णोद्धार किया जा रहा है।

वहीं नवादा शहर के चार स्थानों पर लोगों को गंगा जल मुहैया कराने के उद्देश्य से 6-6 नल पोस्ट का वाटर स्टैंड निर्माण लगभग पूर्ण हो चुकी है, जिसमें सदर प्रखंड कार्यालय, भगत सिंह चौक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय गेट तथा समाहरणाल गेट स्थित रैन बसेरा के समीप वाटर स्टैंड बनकर तैयार है। इसके अलावा वाटर स्टैंड के पास लगे विद्युत ट्रांस्फॉर्मर को भी दुरूस्त कर सुरक्षित किया जा रहा है, ताकि किसी को विद्युत स्पर्शाघात का शिकार नहीं होना पड़े।

सदर प्रखंड के मोतनाजे से भूमिगत पाइप के माध्यम से पौरा पहुंचेगा गंगा जल
नवादा-नालंदा सीमा पर स्थित सदर प्रखंड अंतर्गत मोतनाजे गांव से गंगा जल उद्वह परियोजना के माध्यम से भूमिगत पाइप के द्वारा नवादा टाउन में गंगा जलापूर्ति करने के लिए पौरा गांव स्थित जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 17 एकड़ भूमि पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया गया है। मोतनाजे से पौरा 20 किलोमीटर तथा पौरा से नवादा करीब 15 किलोमीटर पाइप लाईन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।

बता दें कि इस परियोजना में शुरूआती लागत 2836 करोड़ प्रस्तावित की गई थी, लेकिन कोरोना के कारण इसका बजट में बढ़ोत्तरी हो गई, जो अब 4174 कारोड़ राशि से पूरा किया जा रहा है। गौरतलब हो कि पहले चरण में गया, बोधगया तथा राजगीर में गंगा जलापूर्ति शुरू किया गया था, अब दूसरे चरण में नवादा गंग जलापूर्ति किया जा रहा है। इस परियोजना को पूरा करने में आंध्र प्रदेष के मेघा इंजीनीयरिंग एंड इन्फ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड जुटी है।

इस परियोजना के तहत मोतनाजे स्थित वाटर डिटेंशन टैंक से नवादा सदर प्रखंड के पौरा को गंगा जलापूर्ति की जायेगी। मोतनाजे से प्रति दिन 36 मिलियन लीटर गंगाजल पौरा जल शोधन संयंत्र को भेजने का काम करेगा। इस शुद्ध गंगा जल को नवादा नगर परिषद के 44 वार्डों में से 23 वार्डों में आपूर्ति किया जायेगा। इसके बाद अन्य सभी वार्डों में गंगा जल भेजने का कार्य किया जायेगा।
