HomePoliticsराष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र ने क्यों कहा नवादा में चिराग पासवान का जन...

राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र ने क्यों कहा नवादा में चिराग पासवान का जन संवाद कार्यक्रम होगा एतिहासिक, मत्वपूर्ण और तथ्यपूर्ण, पढ़ें पूरी खबर 

नवादा में आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम की सफलता को ले लोजपा-आर के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना ने किया प्रेसवार्ता
10 दिसंबर को सरकारी आईटीआई के मैदान में होगा जन संवाद कार्यक्रम

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा के आईटीआई मैदान में 10 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास) का जन संवाद कार्यक्रम एतिहासिक, महत्वपूर्ण व तत्थ्यपूर्ण होगा। उक्त बातें मंगलवार को जिला अतिथि गृह के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धिरेन्द्र कुमार मुन्ना ने कही।

उन्होंने कहा कि यह जन संवाद महत्वपूर्ण इसलिए होगा क्योंकि हमारे नेता 2024 के लोक सभा चुनाव की रणनीति पर काम होगा तथा लोक सभा में बिहार और नवादा के लिए हमारे मुद्दे क्या होंगे यह तथ्यपूर्ण बिंदू पर जिलेवासियों के साथ हमारे नेता संवाद करेंगे।

उन्होंने तीन राज्यों के विधान सभा चुनाव में एनडीए के प्रमुख दल भाजपा का प्रचंड जीत पर कहा कि इस हार का मुख्य कारण बिहार के मुख्यमत्री नीतीष कुमार के एजेंडों पर चुनाव लड़ा गया।

उन्होंने कहा कि नीतीष कुमार का सभी मुद्दे जैसे जातिय गणना, जातिय आधार पर आरक्षण तथा संरक्षण जैसे विभिन्न मुद्दों के साथ कांग्रेस पार्टी उन तीनों राज्यों में चुनाव लड़ा, जिसमें उन तीनों राज्यों में नीतीश कुमार का एजेंडा औंधे मुंह गिर गया और वहां की जनता उनके मुद्दों को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने 10 दिसम्बर को जिले हर तबके के लोगों को जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पार्टी के सभी पदाधिकारियों की बैठक भी किया जायेगा, जिनके द्वारा गांव-गांव तक लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायगा।

उन्होंने कहा कि बिहारी फस्ट, बिहार फस्ट का नारा देकर हमारे नेता चिराग पासवान बिहार की दयनीय स्थिति को बदलने के लिए कमर कसकर तैयार हैं, सिर्फ बिहार वासियों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाने का एक मात्र विकल्प हमारे नेता चिराग पासवान हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत की परचम लहरायेगी। उन्होंने कहा कि नवादा से मेरा पुराना लगाव है, यहां के हर तबके के लोग मेरा परिवार है।

मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, चन्द्रमौली सिंह, नगर अध्यक्ष उचित नारायण शर्मा, प्रभात कुमार तथा बंटी सिंह सहित दर्जनों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page