नवादा व्यवहार न्यायालय 9 दिसंबर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारी में जुटे हर पदाधिकारी
जागरूकता को लेकर लगाया जा रहा विधिक सेवा शिविर
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई,

जिसमें 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श के लिए जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं थाना अध्यक्ष व थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत किये गये तामिला प्रतिवेदन का समीक्षा किया गया।

समीक्षा के दौरान जिस थाना से कम नोटिसों का तामिला प्राप्त हुआ है, उस अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाले थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए शत-प्रतिशत तामिला कराने का निर्देश जारी किया जाए।

अधोहस्ताक्षरी के द्वारा उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं विभिन्न थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक नोटिसों का तामिला करवायें। साथ ही पक्षकारों को उपस्थित होने के लिए पंचायत एवं ग्राम स्तर पर पहल किया जाए, ताकि निर्गत नोटिसों के तामिला के आधार पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है।

इसलिए निर्गत नोटिसों के शत-प्रतिशत तामिला पर बल दें। बैठक के क्रम में संबंधित थानों में तामिला के लिए भेजे गए नोटिसों के अधिक से अधिक तामिला करवाने एवं तामिला प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया गया,

जिससे अधिक से अधिक सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जा सके। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली, नवादा सदर, पकरीबरावां सहित लोक अदालत के पेश्कार सुशील कुमार आदि मौजूद थे।

नारदीगंज के कहुआरा में लगेगा विधिक सेवा शिविर
संविधान दिवस के अवसर पर 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकार के विभिन्न लाभकारी योजनओं जैसे राशन कार्ड, श्रम कार्ड,

विकलांगों के लिए ट्रायसाईकिल वितरण आदि योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का स्टाॅल लगाया जाएगा, जहां आम लोगों को विधिक सेवा से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगीे।
