सड़कों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों पर दूसरा दिन भी चला प्रशासन का बुलडोजर
जेसीबी मशीन पर लोड कर नो पार्किंग जोन में खड़ी कई बाइक को जब्त कर ले गई पुलिस
नगर के अस्पताल रोड व स्टेशन रोड सहित पुरानी कलाली रोड में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा शहर के प्रमुख मार्गों के किनारे अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा जमाये जाने को लेकर लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। प्रतिदिन लग रही जाम में जिले के आलाधिकारियों सहित इमरजेंसी वाहन भी जाम का शिकार होते रहे हैं।

इस व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए यातायात थाना के अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह तथा नगर परिषद के पदाधिकारियों ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी दलबल के साथ अभियान चलाकर सड़कों पर लगे अवैध दुकानों व नो पार्किंग जोन में लगे कई बाइकों को हटाने का काम किया।

बुधवार को यातायात अपर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर परिषद के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से दुकानों के आगे के हिस्सों को हटाया। इस दौरान अस्पताल रोड तथा स्टेशन रोड सहित कई स्थानों पर कार्रवाई की गई।

बता दें कि इस अभियान से पूर्व कई बार वैसे लोगों को हिदायत दिया जा चुका था, जो सड़कों पर अवैध कब्जा जमाये बैठे थे, बावजूद लोग अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे थे। ऐसे में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल के दिशा-निर्देश पर सघन अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई तेज कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि दुकानों के आगे तकरीबन पांच फीट अतिक्रमण किया गया था। पूर्व में भी ऐसे दुकानदारों को कड़ी हिदायतें दी जा चुकी थी, फिर भी लोगों में कोई सुधार नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दुकानों के बाहर सामान लगाने वालों से एक-एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।

उन्होंने शहर के सभी दुकानदारों से कहा कि प्रशासन लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जुर्माना वसूलने के साथ ही विधि सम्मत कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि अपने निर्धारित स्थान पर ही दुकानें लगायें।

अस्पताल रोड व स्टेशन रोड में फुटपाथी दुकानदारों पर चला बुलडोजर
प्रशासन द्वारा बुधवार को चलाया गया अतिक्रमणमुक्त अभियान के दौरान नगर के अस्पताल रोड तथा स्टेशन रोड में अवैध रूप से दुकान के बाहर दुकान लगाये जाने पर जेसीबी मशीन से दुकान के आगे लगा दुकानों को तोड़ दिया गया।

वहीं उन फुटपाथी दुकानदारों के सामानों को भी जब्त कर लिया गया है। इतना ही नहीं यदि आगे भी इसी तरह से दुकान लगाए जाते पकड़े जाने के बाद न्याय संगत कार्रवाई करने की हिदायत दिया गया है।
