समिति ने कहा मरीजों को सरकार द्वारा दी जा सुविधाओं का नहीं मिल रहा लाभ, सदर अस्पताल में शौचालय व स्नानागार का नहीं है समुचित व्यवस्था
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा सदर अस्पताल की व्यवस्था बद से बदतर है। अस्पताल में गंदगी का अम्बार लगा है। अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके साथ रहने वाले परिजनों के लिए शौचालय तथा स्नानागार की कोई व्यवस्था नहीं है।

उक्त बाते मंगलवार को विधान सभा के वन एवं प्रर्यावरण समिति के अध्यक्ष सह नरपतगंज के विधायक जय प्रकाश यादव ने सदर अस्पताल का निरीक्षण बाद कही।

मंगलवार को समिति के अध्यक्ष अपने लाव-लश्कर के साथ सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल में गंदगी का अम्बार, शौचालय की दयनीय स्थिति तथा महिलाओं के लिए स्नानागार नहीं होने पर भड़क गए तथा सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार लाने की नसीहत दिया।

इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीज तथा उनके साथ रहे परिजनों से मिलकर हाल चाल जाना। रोगी के परिजनों ने विधायक के समक्ष अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल खोलकर रख दी, जिसपर विधायक श्री यादव ने सिविल सर्जन को जमकर क्लास लगाते हुए जिला अतिथि गृह में आने की बात कहकर चल दिए।

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सरकार की नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं तथा अन्य सामानों की घोर कमी है, यहां स्वच्छता का कोई नाम ही नहीं है। मरीज तथा उनके साथ रहे लोगों के लिए न तो शौचालय की व्यवस्था है और ना ही स्नानागार की कोई समुचित व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि अस्प्ताल में भर्ती मरीज ठंड से कांप रहे है, उन्हें कम्बल तक नहीं दिया जाता है। समिति के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि अस्पताल के कुव्यवस्था के बारे में सरकार को लिखा जाएगा तथा कार्रवाई भी की जाएगी।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद, डीएस डॉ एसडी अरैय्यर, डीआईओ डॉ अशोक कुमार, डॉ प्रभाकर सिंह तथा डीपीएम अमित कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

