धरना पर बैठे डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर व आशुलिपिक सहित अन्य बेल्ट्रॉन कर्मियों ने कहा दूसरे दिन तक मांगे नहीं मानी सरकार तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लिया जाएगा निर्णय
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर व कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के तत्वाधान में जोश और जुनून के साथ सभी कर्मी सेवा समायोजन को लेकर जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक सभी ने दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर एकल मांग को लेकर समाहरणालय के पास रैन बसेरा में शांतिपूर्ण धराना प्रदर्शन शुरू किया।

यह धरणा प्रदर्शन 28 व 29 नवम्बर को करने का निर्णय राज्य स्तर पर लिया गया है। सभी विभाग के टाडा इंट्री ऑपरेटर के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें समाहरणालय संवर्ग के सभी विभाग, रजिस्ट्री ऑफिस, डीटीओ ऑफिस, जिला जन सम्पर्क कार्यालय, ट्रेजरी, सेल टैक्स, योजना, निर्वाचन, डायट, चेक पोस्ट, सभी प्रखंड तथा सभी अंचल आदि ऑफिस के कार्य बाधित रहा।

गौरतलब हो कि बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर व कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के द्वारा एक मांग विभागी सेवा समायोजन को लेकर 5 नवम्बर 2023 को पंचायत से लेकर सचिवालय स्तर तक एक दिवसीय धरना करने के पश्चात 6 नवम्बर से 11 नवम्बर 2023 तक काला बिल्ला लगाकर प्रत्येक सरकारी कार्यालय तथा पंचायत से लेकर सचिवालय तक डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आशुलिपिक और अन्य बेल्ट्रॉन कर्मियों का कार्य दिवस में विरोध प्रदर्शन किया गया था।

बेल्ट्रॉन कमियों का मांग सेवा समायोजन है। बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर व कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ नवादा के सचिव रविंद्र कुमार ने कहा कि 29 नवम्बर तक यदि सरकार एकल मांग सेवा समायोजन पर सकारात्मक बातचीत एवं पहल नहीं करती है

तो संघ मजबूर होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हो जायेगा। इस दौरान धरना पर बैठे लोगों ने अपनी मांगों को लेकर खूब नारेबाजी की।

मौके पर संघ के सचिव रविन्द्र कुमार, अध्यक्ष गुड्डू कुमार, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, महिला अध्यक्षा रजनी कुमारी, भारती कुमारी, नेहा कुमारी, कल्याणी किरण, ऋषि कुमार, सत्य प्रकाश, गोपेश कुमार, प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, अनिश कुमार अंकेश कुमार तथा अर्चना कुमारी सहित दर्जनों ऑपरेटर मौजूद थे।


