पुलिस ने 12 घंटे के अंदर भगवानपुर गोलीकांड का किया उद्भेदन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी रंजीत मल्लिक के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को गोली मारकर घायल कर देने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है।

पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र कुमार तथा थानाध्यक्ष रवि भूषण के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गोली मारने वाले अपराधी को एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

पकरीबरावां थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि रविवार की रात्रि लगभग 8 बजे सूचना मिली कि भगवानपुर के एक युवक को गोली मारी गई है।

सूचना पश्चात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले को सही पाया। पता चला कि कादिरगंज थाना क्षेत्र के समाय गांव के रहने वाले नीतीश कुमार जो अपने ननिहाल भगवानपुर में रह रहा है उसको गोली लगी है।

इसके बाद एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर एसडीपीओ महेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर में प्रोन्नत थानाध्यक्ष रवि भूषण एवं पुलिस पदाधिकारी की एक टीम गठित की गई।

टीम ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपी पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कुढ़ेता गांव निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया है।

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने अपराध को स्वीकार किया है। उसने कहा कि बरामद हथियार से ही गोली मारी गई थी।

गिरफ्तार अपराधी मनीष कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इधर, जख्मी युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
