शहर से लेकर गांव तक जनता की चौखट पर पहुंचने वाले डॉ अनुज का 16 बिंदुओं पर आधारित घोषणा पत्र किया जा रहा वितरण, हर समुदाय के लोगों से मिलने उनके दहलीज पर हर दिन पहुंच रही डॉ अनुज का काफिला
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों एक मात्र प्रत्याषी के रूप में जन जागृति अभियान चलाने वाले प्रसिद्ध समाज सेवी व शिक्षाविद मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जनता के बीच परोस दिये हैं।

जहां भी उनका काफिला जा रहा है लोगों के हाथों में उनके समर्थक चुनावी घोषणा पत्र देना नहीं भूल रहे हैं। घोषणा पत्र के माध्यम से डॉ अनुज ने जनता जनार्धन को बताया कि यदि आप अपने गांव, पंचायत एवं शहर का विकास, शांति और समृद्धि चाहते हैं।

यदि आप चाहते हैं कि कोई ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति आपका जनप्रतिनिधि (विधायक) बने तो आपको सोच-समझकर और जाति, धर्म से ऊपर उठकर मतदान करना कराना पड़ेगा। नवादा का विकास तभी होगा जब कोई सोच से ईमानदार व्यक्ति राजनीति में आयेगा और नवादा को अपना घर समझकर इसका विकास के लिए काम करेगा।

16 बिंदुओं का क्या है घोषणा पत्र
विधानसभा चुनाव को लेकर जारी घोषणा पत्र में डॉ अनुज ने कहा यदि मुझे मौका मिला तो निम्नलिखित कार्य मेरी प्राथमिकता में होगी।
– प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड में शिक्षा के लिए अच्छा स्कूल और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अच्छा डॉक्टर एवं अस्पताल।
– शहर में गली, नाली, सड़क की सफाई, स्ट्रीट लाईट एवं गांव व शहर का सौंदर्याकरण।

– बड़े गांव एवं पंचायत स्तर पर ट्यूबवेल तथा पर्याप्त बिजली व्यवस्था।
– समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना।
– किसानों के लिए समय पर खाद एवं फसल की उचित मूल्य पर बिक्री की व्यवस्था।
– हरिश्चन्द्र स्टेडियम एवं तालाब का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्याकरण।

– मास्टर प्लान बनाकर नवादा शहर को विकसित करना।
– नवादा शहर के कई भागों में पार्क का निर्माण कराना।
– प्रत्येक पंचायत में महादालित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक व सवर्ण के गरीब परिवार के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय बनाना।
– विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य होगा।

– नवयुवकों के रोजगार के लिए लघु एवं कुटीर उद्योग की स्थापना।
– बड़े गांव, पंचायत, प्रखंड एवं शहर में खेल मैदान बनवाना।
– जाति धर्म से उपर उठकर समाज के सभी वर्गों के हित के लिए कार्य तथा महिलाओं एवं व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होगी।

– टाउन हॉल एवं उसके परिसर का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्याकरण।
– नवादा की नदियों पर चेक डैम का निर्माण, वृक्षारोपण एवं सिंचाई की व्यवस्था।
– नवादा शहर को जाम से मुक्ति के लिए रिंग रोड का निर्माण कराना।

नवादा शहर को जाम से मुक्ति के लिए रिंग रोड का निर्माण कराना।
Recent Comments