प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जवान को किया गया निलंबित
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आया है, जिसमें चुनाव ड्यूटी पर लगे एक जवान का एसएलआर रायफल व 20 जिन्दा कारतूस चोरी कर ली गई।

इस घटना को लेकर पकरीबरावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं डीएम व एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जवान को निलंबित कर दिया। यह घटना शुक्रवार की सुबह 4 बजे की है।

बताया जा रहा है कि 39-नवादा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 239-वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-234 प्राथमिक विद्यालय, ग्राम राजो बिगहा दायां भाग पर समस्तीपुर जिला बल के सिपाही संख्या-558,

उत्तम कुमार राउत द्वारा स्थानीय थाना में सूचना प्राप्त हुई कि श्री राउत का एसएलआर रायफल, जिसमें 20 राउंड गोली था, वो नहीं मिल रहा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई को लेकर पकरीबरावां थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे।

इस संबंध में पकरीबरावां थाना कांड संख्या-179/24 दर्ज किया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं डीएम और एसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में सिपाही संख्या-558,

उत्तम कुमार राउत को निर्वाचन कार्य में लापरवाही के लिये तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सिपाही राउत के स्थान पर रिजर्व बल से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हालांकि इस घटना से विधि-व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुआ है। मतदान केन्द्र पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।

