अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में लहराया परचम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा नगर के तीन नंबर बस स्टैंड कन्हैया नगर स्थित गुरुदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चे अमृत भारत स्टेशन योजना कार्यक्रम में सम्मानित हुए, जिससे उन बच्चों में उत्साह का ठिकाना नहीं है।

इस कार्यक्रम को लेकर रेलवे द्वारा आयोजित भाषण व कहानी वाचन में परचम लहराया। जिसको लेकर नवादा स्टेशन पर प्रधानमंत्री द्वारा उक्त योजना के शिलान्यास पर उपस्थित सांसद के हाथों सम्मानित हुए।

विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार, दीपक कुमार, अरबिन्द कुमार तथा संतोष कुमार ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कला, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में यहां के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

यही वजह है कि कम समय में ही इस विद्यालय के बच्चों ने बड़े शिक्षण संस्थानों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। निदेशक ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन कार्यक्रम को लेकर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में गुरुदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के

नवम वर्ग की छात्रा सोनम कुमारी को प्रथम, अष्टम की छात्रा सोहना साह को द्वितीय तथा नवम की छात्रा सृष्टि सिंह को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं कहानी वाचन प्रतियोगिता में विद्यालय के

नवम वर्ग का छात्र अतुल राज को प्रथम, सप्तम वर्ग की चांदनी कुमारी को द्वितीय तथा अष्टम वर्ग की नंदनी कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान गीत-संगीत की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। इसको लेकर विद्यालय के छात्रों व अभिभावकों में काफी उत्साह है।

आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए विद्यालय के बच्चों को प्रोत्साहित किये जाने की बात कही गई।


Recent Comments