Homeजनसेवानवादा में ठंड का कहर जारी, कैसे जिला प्रशासन हुआ एलर्ट, 104...

नवादा में ठंड का कहर जारी, कैसे जिला प्रशासन हुआ एलर्ट, 104 स्थानों पर किया गया अलाव की व्यवस्था, पढ़ें पूरी खबर  

आपदा के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच 1898 कंबलों का जिले भर में किया गया वितरण
चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने तथा रैन बसेरा को दुरूस्त करने का डीएम ने दिया निर्देश 
Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में लगातार ठंड का सितम जारी है, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड से राहत को लेकर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन के तत्वावधान में सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाया जा रहा है तथा पंचायतों में कंबल का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न स्थलों पर स्थित रैन बसेरों व आश्रय घरों का संचालन किया जा रहा है।

डीएम के निर्देश पर वरीय अधिकारियों द्वारा ठंड से बचाव कार्यों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। आपदा प्रभारी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि सभी अंचल अधिकारियों के द्वारा चिन्हित स्थलों पर लगातार अलाव की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी नवादा व रजौली के द्वारा भी समय-समय पर रात्रि में निकलकर अलाव स्थलों व रैन बसेरों का निरीक्षण कर लोगों से फ़ीडबैक लिया जा रहा है। कई चौक-चौराहों, बाजारों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है।

गुरूवार को जिले में 104 से अधिक स्थलों पर अलाव जलाया गया है। सभी अंचल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी रैन बसेरा में एक विशेष फीडबैक का रजिस्टर भी है, जहां आश्रय लेने वाले लोग अपना फीडबैक दे सकते हैं। रैन बसेरा में आमजन के लिए निःशुल्क रहने की व्यवस्था की गई है। सभी रैन बसेरों में कार्पेट, चौकी, गद्दा, चादर, तकिया तथा पीने का पानी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

डीएम श्री वर्मा के निर्देश पर सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा 1898 कंबल प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है। समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अर्पणा झा ने बताया कि शत्-प्रतिशत कंबल का वितरण संबंधित प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कर दी गई है। जरूरतमंदों में रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों, दिव्यांगजनों तथा वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

डीएम द्वारा सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव की व्यवस्था करने एवं रैन बसेरों व आश्रय घरों का संचालन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि ठंड के कारण किसी को कोई समस्या नहीं हो। डीएम श्री वर्मा ने आवश्यकतानुसार अलाव स्थलों तथा रैन बसेरों व आश्रय घरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा है कि आम जनता से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर एडवायजरी का अनुपालन करने का आह्वान किया है। बढ़ती शीतलहर में किसी भी जिलेवासियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी अंचल अधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page