परिजनों से मिलकर बंधाया ढाढ़स, कहा चंदन की कुर्बानी नवादा वासियों के दिलों में रहेगा युगों-युगों तक
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं मॉडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा के चेयरमैन डॉ अनुज सिंह जम्मू-कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में शहीद हुए सेना के जवान राइफलमैन चंदन कुमार के परिजनों से मिलने वारिसलीगंज प्रखंड के नारोमुरार गांव पहुंचे और शहीद को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने इस दुखद की घड़ी में उनके पिता मौलेश्वर प्रसाद सिंह एवं परिजनों को धैर्य बंधाया और हिम्मत से काम लेने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने शहीद के पिता को एक लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता करते हुए निकट भविष्य में हर सम्भव सहयोग का वचन भी दिया।

समाजसेवी डॉ अनुज सिंह ने शहीद चंदन कुमार के शौर्य एवं बलिदान पर को याद करते हुए कहा कि हम सभी भारत माता के इस वीर सपूत की सर्वाेच्च बलिदान को हार्दिक नमन करते हैं।

उन्होंने कहा कि चंदन की कुर्बानी नवादा वासियों के दिलों में युगों-युगों तक रहेगा। इनकी शहादत से जो गहरा आघात उनके माता-पिता एवं परिजनों को पहुंचा है, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।

कहा जाता है कि वीर शहीदों की शहादत पर शोक नहीं गर्व किया जाता है, परंतु परिजनों के हृदय के दुख को ऐसे सांत्वना के शब्दों से कम नहीं किया जा सकता है।

मॉडर्न शैक्षणिक समूह शहीद के परिजनों को हर संभव मदद प्रदान करेगी। दुःख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। जम्मू-कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए

सेना के जवान चंदन कुमार के परिजनों को एक लाख की आर्थिक सहायता करते हैं और भविष्य में भी उनको हर सम्भव सहायता का वचन देते हैं। इस दुखद घड़ी में नारोमुरार गांव में पहुंचकर उन्होंने शहीद चंदन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।


