सकरी नदी बालू घाट से कार्रवाई कर आधा दर्जन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर एक चालक को किया गिरफ्तार
कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में मचा हड़कम्प
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले में बालू माफियाओं का खौफ पुलिस से उठ चूका है, यही वजह है कि आये दिन बालू माफिया पुलिस व विभाग को अपना निशाना बना ले रहे हैं, लेकिन एसपी अम्बरीष राहुल ने बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सख्त आदेश दे दिया है, जिससे खनन विभाग के लिए नवादा पुलिस वरदान साबित होने लगी।

इसी को लेकर नवादा जिला अन्तर्गत वारिसलीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें सोमवार की देर शाम स्थानीय पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के हैवतपुर गांव स्थित सकरी नदी बालू घाट पर छापेमारी कर आधा दर्जन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया।

इस दौरान पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है। वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के हैवतपुर गांव स्थित सकरी नदी से कई ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लोड कर रहा है।

सूचना पश्चात थानाध्यक्ष श्री मिश्रा अपने नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए निकल पड़े, जहां अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर ट्रैक्टर पर लदा बालू सहित 6 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया,

वहीं एक ट्रैक्टर चालक थाना क्षेत्र के मसनखावां ग्रामीण राजबल्लव यादव के 20 वर्षीय पुत्र योगेन्द्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अंधेरा का फायदा उठाकर अन्य ट्रैक्टर चालक और बालू माफिया भागने में सफल रहे।

थानाध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि भागने वाले ट्रैक्टर चालक और बालू माफियाओं को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा जब्त ट्रैक्टर के मालिक को भी कागजात के आधार पर इस मामले में

अभियुक्त बनाया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।



Recent Comments