दस दिवसीय प्रशिक्षण के बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने दिया अनुरक्षकों को प्रमाण पत्र व टूल कीट, नल-जल के अलावा पलंबर का भी दिया गया प्रशिक्षण
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत आर्थिक विकास एवं आय में वृद्धि को लेकर सदर प्रखंड के कादिरगंज में इससे जुड़े अनुरक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त प्रशिक्षण एनएसडीसी के माध्यम से 4 सौ अनुरक्षकों को प्रषिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। अनुरक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कई आवश्यक निर्देश देते हुए

इसे जिम्मेदारी के तहत निभाने की हिदायत दी। प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक अनुज रूहेला ने बताया कि नल जल योजना में कार्यरत अनुरक्षकों का दस दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हो गया है,

जिसके बाद अनुरक्षकों को प्रमाण पत्र व टूल कीट दिया गया। इसके अलावा अनुरक्षकों को प्लंबर की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए चयनित अनुरक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है।

जिनका कर्तव्य पेयजल योजना को सुचारू रूप से संचालन करना है। डीपीआरसी गुड़िया कुमारी व मनोज कुमार के अलावा प्रशिक्षण सहायक शशांक मिश्रा तथा राम प्रताप सहित कई लोग मौजूद थे।




