Homeप्रशासनजानिए, कितने खर्च के बाद नवादा...

जानिए, कितने खर्च के बाद नवादा में हर घर गंगा जल का सपना हुआ पूरा, कल सीएम करेंगे उद्घाटन, पढ़ें पूरी खबर  

गया, बोध गया, राजगीर के बाद नवादा के लोगों को कल से मिलेगा गंगा जल
15 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा जल उद्वह योजना का करेंगे लोकार्पण
नवादा के पौरा गांव में हेलीपैड बनकर तैयार, हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे सीएम
डीएम व एसपी कार्य स्थल का लगातार कर रहे निरीक्षण

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में जल-जीवन हरियाली मिशन के तहत गंगा जल उद्वह परियोजना का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानि शुक्रवार 15 दिसंबर को लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन की सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। नवादा जिला अन्तर्गत सदर प्रखंड के पौरा गांव स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर लैंड करेगा, जहां हेलीपैड और शिलापट्ट बनकर तैयार है।

गया, बोध गया तथा राजगीर के बाद अब महज कुछ घंटे में नवादा नगर के लोगों के घरों तक गंगा जल पहुंचने वाली है।  सीएम के आगमन व सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए डीएम आशुतोश कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल ने कार्य स्थल का मुयायना करते हुए सभी अधिकारियों को विशेष अलर्ट रहने के लिए दिशा निर्देश दिया है।

वहीं डीएम तथा एसपी ने सीएम के आगमन से पहले हेलीपैड का निरीक्षण किया। पौरा गांव में सीएम के आने से पहले पूरे काम-काज का जायजा लिया गया है। डीएम श्री वर्मा ने विद्युत विभाग, पीएचईडी विभाग, मनरेगा विभाग तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है,

जबकि एसपी श्री राहुल के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महत्वाकांक्षी परियोजना की मंजूरी 2019 में दी गई थी। मुख्यमंत्री श्री कुमार के  भागिरथी प्रयास ने रंग लाया और 2023 में नवादा नगरवासियों का इंतजार खत्म होने को है।

इस परियोजना के लिए पहले 2836 करोड़ का प्राक्कलन बनाया गया था, जिसे बढ़ाकर 4174 करोड़ किया गया है। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने की जबावदेही आंध्रप्रदेश की मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दी गई है। बताया जाता है कि पूर्व में 31 अक्टूबर 2023 तक हर घर में गंगा जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था,

लेकिन जिले में उन दिनों हुई लगातार बरिश के कारण निर्माण स्थल पर रॉ मेटेरियल समय पर नहीं पहुंच पाया, जिससे कार्य में बिलंब हो गया, लेकिन जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों पर समय काम पूरा करने की दबाव के बाद यह कार्य अब पूरा हो सका है, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों 15 दिसंबर को होना है।

इस परियोजना के तहत मोतनाजे गांव स्थित वाटर डिटेंशन टैंक से सदर प्रखंड के पौरा गांव स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को 36 एमएलडी गंगा जल पौरा जलशोधन संयंत्र को मिलेगा। इस शुद्ध गंगा जल को नवादा नगर के हर घर तक पहुंचाया जाएगा।

वहीं जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री के नवादा आगमन से पूर्व 11 दिसंबर को जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा तथा विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद सहित कई अन्य विभाग के पदाधिकारियों की टीम कार्य स्थल पर पहुंच तैयारी का जायजा ले चुकी है।

मंत्री श्री झा ने नवादा शहर के निर्माणाधीन गंगा जल प्याउ वाटर स्टैंड का भी निरीक्षण कर चुके हैं। ज्ञात हो कि पटना जिले के हथिदह से लगभग 125 किलोमीटर से नालंदा के घोड़ा कटोरा, घोड़ा कटोरा से 3 किलो मीटर नवादा जिले के मोतनाजे गांव, जहां 9.89 मिलियन क्यूबिक मीटर जल संग्रह,

वहां से 20 किलोमीटर भूमिगत पाइप लाइन के माध्यम से नवादा सदर प्रखंड के पौरा गांव स्थित गंगा जलशोधन संयंत्र में 36 मिलियन लीटर प्रति दिन गंगा जल पहुंचेगा। पहले चरण में नवादा नगर परिषद के 23 वार्ड के 13 हजार 5 सौ घरों में गंगा जल आपूर्ति करने की योजना है। इसके लिए नगर परिषद में 4 संप हाउस का निर्माण किया गया है। इसके अलावा नगर के 4 स्थानों पर प्याउ का निर्माण भी किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page