Homeप्रशासनऐसा क्या हुआ कि नवादा डीएम व एसपी को दलबल के साथ...

ऐसा क्या हुआ कि नवादा डीएम व एसपी को दलबल के साथ पैदल निकलना पड़ा सड़क पर, पढ़ें पूरी खबर

गंगा जल योजना को नगर के विभिन्न स्थानों पर शुरू करने के लिए किया गया शहर का निरीक्षण, गंगा जल योजना का नल लगाने को लेकर दिया आवश्यक निर्देश

अब जल्द ही नगरवासियों को मिलने लगेगा गंगा जल योजना का लाभ, शुरुआती दौर में शहर के चार स्थानों पर लगेगा गंगा जल का नल, दिव्यांगों के लिए भी होगी सुविधाएं

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में शहरवासियों को अब जल्द ही गंगा जल योजना का लाभ मिलने लगेगा, इसके लिए नगर चिन्हित स्थानों का निरीक्षण करने डीएम व एसपी सहित अलाधिकारीयों ने दलबल के साथ सड़क पर पैदल निकले।

इसको लेकर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल ने शनिवार को संयुक्त रूप से नगरवासियों को पेयजल आदि सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई स्थलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र नवादा के भीड़ वाले ईलाकों में पेयजल की सुविधा आदि उपलब्ध कराने के लिए कारगर कदम उठाया जा रहा है।

इसके तहत समाहरणालय गेट के पास रैन बसेरा, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के पास, भगत सिंह चौक के पास तथा सदर प्रखंड परिसर में लोगों की सुविधा के लिए 6-6 टाॅप वाला नल लगाया जा रहा है। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी कम उंचाई का नल लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।

डीएम श्री वर्मा ने अपने अधिकारियों के साथ पेयजल उपलब्ध कराने वाले स्थलों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्ताा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा इस प्याउ योजना के बन जाने से नगरवासी एवं बाहर से आने वाले नागरिकों को पेयजल के लिए काफी सुविधा मिलेगी। सभी पेयजल स्थलों पर कार्य चल रहा है, जिसको यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

डीएम ने गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत बनाये जा रहे सभी पम्प हाउसों का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रखंड परिसर नवादा सदर, नगर थाना परिसर और पुरानी जेल परिसर आदि स्थलों पर निर्माणाधीन पम्प हाउसों का औचक निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को मानक के अनुसार कार्य करने का सख्त निर्देश दिया।

उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर के साथ विद्युत की सुविधा सभी पम्प हाउसों में उपलब्ध करायें। इसके पश्चात डीएम ने सभी अधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक किया। उन्होंने अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्याें के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया।

उन्होंने बुडको के अधिकारियों को कहा कि सुबह 5 बजे से 12 बजे दोपहर और शाम 3.30 बजे से शाम 8 बजे तक नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारियों को गंगा जल परियोजना के तहत दिये गए कार्याें को ससमय पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया।

सभी प्याउ स्थलों पर आकर्षक फ्लैक्स आदि लगाने का निर्देश डीपीआरओ को दिया गया। मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्र, सिविल सर्जन डाॅ राम कुमार प्रसाद, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार,   वरीय उपसमाहर्ता विकास पांडेय, एसडीसी प्रशांत रमनियां तथा डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page